गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण,नगर निगम सभापति ने भी व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

उज्जैन /(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गंगा दशहरा पर्व पर 15 एवं 16 जून को आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का मंगलवार को कलेक्टर एसपी ने पूरे परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी व्यवस्थाएं देखें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर सहित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति के नरेश शर्मा , राजेश सिंह कुशवाह, अनोखी लाल शर्मा , मंडलोई सहित अन्य सदस्यों भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने सबसे पहले रामघाट पहुंचकर 15 जून शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के शुभारंभ कार्यक्रम अन्तर्गत पूजन, मंच आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 16 जून की संध्या पर घाट पर पूजन, चुनरी अर्पण की तैयारियां भी देखी। साथ ही 15 एवं 16 जून को होने वाले वाले कार्यक्रमों में मंच निर्माण श्रद्धालुओं का आगमन निगमन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिए और कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।
नगर निगम सभापति श्रीमती यादव , कलेक्टर और एसपी ने मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर हर पड़ाव स्थलों और व्यवस्थाओं जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अमले को यात्रा मार्ग के घाटों पर सघन साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों को नियोजित कर घाटों की सफाई और कचरा निष्कासन किया जाए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर मार्किंग भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग के भ्रमण के दौरान मार्ग पर झाड़ियां की छटाई और ट्रैफिक प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। निर्देश दिए की यात्रा मार्ग पर रेत, गिट्टी,निर्माण सहित अन्य सामग्री को हटाएं। यात्रा मार्ग पर जगह जगह शीतल पेयजल और शामियाने की व्यवस्था रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण करें।
प्रथम दिवस 15 जून 2024 शनिवार
मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा प्रातः 8.00 बजे रामघाट से आरम्भ होगी जो रामघाट से नृसिंहघाट, आनंदेश्वर मंदिर, जगदीश मंदिर, गऊघाट, जंतर-मंतर (वेद्यशाला), वरूणेश्वर महोदव (शीतल गेस्ट हाऊस) से इन्दौर रोड, सीएचएल अस्पताल, प्रशांतिधाम सांई मंदिर, गुरूकुल (त्रिवेणी) दोप. 12 बजे गुरुकूल विद्यालय पर भोजन विश्राम हेतू प्रथम पड़ाव) यात्रा दोपहर 3.00 बजे गुरुकुल त्रिवेणी से प्रस्थान जो नवग्रह शनि मंदिर, गोठडा, सिकन्दरी, दाउदखेडी, चांदमुख, चिंतामण, मंगरोला फन्टा, लालपुल होते हुए भुखीमाता मंदिर, गुरूद्वारा नानक देव (रात्रि भोजन), नानक घाट से दतअखाडा। (भजन संध्या व रात्रि विश्राम पडाव दतअखाड़ा।) रात्रि विश्राम होगा।
16 जून 2024 रविवार
प्रातः 7.30 पर यात्रा प्रस्थान- दत्तअखाडा से रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़ सिद्धनाथ,अंगारेश्वर, कमेड, मंगलनाथ, सान्दीपनी आश्रम, राम मंदिर, गढ़कालिका,
यात्रा दोपहर 3 बजे से भृतहरीगुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मीकी धाम (भोजन विश्राम), दुर्गादास राठौर की छत्री चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढ़ाबारोड, गोपालमंदिर, पटनीबाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर, बडेगणेश मंदिर, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धी मंदिर होते हुए रामघाट पहुंचेगी।
सांयकाल 6.30 शिप्रा-गंगा पूजन, चुनरी अर्पण के पश्चात भजन संध्या से कार्यक्रम का समापन होगा। शिप्रा लोक संस्कृति समिति उज्जैन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन कार्यक्रम के आयोजक रहेंगे।