निजी स्कूल-कॉलेज द्वारा हर साल फीस बढ़ाने से अभिभावक परेशान,मनमानी रोकने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) साल दर साल फीस वृद्धि,कापी-किताब, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म की तय दुकानों से खरीदी पर हर बार अभिभावक अपनी जेब खाली करता आया है। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

निजी स्कूल हर साल नियमों के परे जाकर फीस में मनमानी वृद्धि करते हैं। इस पर भोपाल के अधिकारी लगाम लगाना चाहते हैं, इसलिए आदेश दिए गए थे, लेकिन अभिभावकों को न चाहते हुए भी ज्यादा फीस चुकाना होती है। इसी प्रकार स्टेशनरी, कॉपी-किताब खरीदना हो या फिर स्कूल यूनिफॉर्म खरीदना हो, उनके लिए भी तय दुकानें रहती हैं, जहां पर मनमाने दामों पर अभिभावकों को सामग्री खरीदना पड़ती है। इन सब का विरोध करते हुए मध्य प्रदेश विद्यार्थी एवं पालक एकता परिषद आज दोपहर में कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगी, जिसमें मांग की जाएगी कि स्कूल-कॉलेज की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए और यूनिफॉर्म, स्टेशनरी की कमीशनबाजी रोकी जाए। ज्ञापन देने वाले आशुतोष मिश्रा, जीतू दीवान, राजेश तंवर , जानकी लाल पटेरिया, विजेंद्र दीक्षित , नियाजउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रशासन नए शैक्षणिक सत्र से पहले उचित कार्रवाई नहीं करता है तो शहर में अलग-अलग स्थान पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

सांकेतिक चित्र-