सनातनी परिवार अपने बच्चो को मानस पढ़ने के लिए प्रेरित करें,उज्जैन का नाम अवंतिका पुरी किया जाए – संस्कृति रक्षक मंच की बैठक में प्रस्ताव 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) धर्मनगरी उज्जैन का नाम अवंतिकापूरी किया जाये यह मांग म. प्र शासन से करने का प्रस्ताव संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक मे पारित किया गया ,साथ ही यह मांग भी की गई कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर मे हो रहे कार्य व श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों को करने के पूर्व उज्जैन के साधु, संत, पुजारी, पुरोहित, पत्रकार, जानकार आदि लोगो के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही कराया जावे।

यह जानकारी देते हुए संस्कृति रक्षक मंच के महामंत्री द्वय राजेश व्यास व मुकेश धाकड़ ने बताया की संस्कृति रक्षक मंच द्वारा लम्बे समय से समाज के विभिन्न विषयो को लेकर कार्य किया जा रहा है। गत दिवस मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता मे बैठक आहूत की गईं, बैठक मे निर्णय लिया गया की प्रत्येक सनातनी के घर मे श्रीरामचरित मानस होना चाहिए ताकि उनके बच्चो को अपने धर्म ग्रंथ की जानकारी हो सके  और वे संस्कारी हो सके इसलिए मंच द्वारा शहर मे ग्यारह हजार परिवार मे श्री रामचरित मानस ग्रंथ निःशुल्क उपलब्ध कराकर यह आव्हान करेगा की वह सनातनी परिवार अपने बच्चो को मानस पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया की भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन से नारायणा तक विशाल यात्रा निकाली जावेगी जो उज्जैन के सांदीपनी आश्रम से प्रारम्भ होकर नारायणा व स्वर्ण गिरी पर्वत तक जावेगी। आपने बताया की उज्जैन के कई ऐसे धार्मिक स्थल है जिन पर एक वर्ग विशेष या समुदाय विशेष के लोगो ने छलकपट के माध्यम से अपना अधिपत्य जमा लिया है। उसे भी कानूनी रूप से मुक्त कराया जावे। शहर की यातायात व्यवस्था सिंहस्थ क्षेत्र मे हो चुके पक्के निर्माण, मोक्ष दायिनी शिप्रा को प्रदूषण मुक्त करने, लव जिहाद से लड़कियो को बचाने के लिए संस्कार शिविरो के आयोजन आदि विषयो पर भी चर्चा होकर आगामी समय मे कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे मंच अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी, के अलावा सर्वश्री अशोक कोटवानी, शिवप्रसाद मालवीय, डॉ. मदनलाल चौहान, डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, आर.एल.मिश्रा, राजेश व्यास, मुकेश धाकड़, आशुतोष मीणा, मयूर अग्रवाल, नवीन सांखला, केशर सिंह पटेल,नीलेश जैन, मनोज शर्मा, भूपेंद्र कहार,जितेंद्र अग्रवाल,डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ.आशीष मेहता, मिलन चौधरी, मोहन चौहान, दीपक सैनी, पं.महेंद्र उपाध्याय, यश शर्मा, श्याम पंचोली, हरिओम तिवारी, संदीप राणा, महेश साहू, राम शर्मा, घनश्याम बरोड़, संतोष राजपुरोहित,विशाल शर्मा, ऋषि प्रजापत, अनिल पांचाल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,नितिन राठौर,चंद्रेश चौहान, पं. अमरीश शुक्ला, मनीष कुमार उपाध्याय, विवेक पांडे, मुरारीलाल शर्मा, दिनेश चंदेल, सतीश व्यास, प्रशांत राठी, सत्यनारायण शर्मा, सजीव चौहान, केशव मंशारामानी सुनील बारोड आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन राजेश व्यास एवं मुकेश धाकड़ ने किया वह आभार जितेंद्र अग्रवाल ने माना