कवि शिव राठौर शिव को साहित्यकारों ने काव्यात्मक पुष्पांजलि अर्पित की,काव्य गोष्ठी का किया आयोजन 

उज्जैन -(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर  विचार क्रांति साहित्य मंच, उज्जैन द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर, नील गंगा उज्जैन पर संध्या 04 बजे मालवी के वरिष्ठ कवि स्व. श्री शिव राठौर “शिव” पीपलरांवा की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष  सुगनचंद जैन ने की। मुख्य अतिथि मालवी के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि डॉ शिव चौरसिया जी थे। विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवयित्री डॉ पुष्पा चौरसिया एवं वरिष्ठ पत्रकार कवि नरेंद्र सिंह अकेला जी थें । इस अवसर पर कवि शिव राठौर शिव की सुपुत्री श्रीमती सुनीता सुभाष राठौर को  अतिथियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर शिव राठौर जी की साहित्यिक विरासत को संजोकर उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुष्पांजलि के कार्यक्रम में राठौर परिवार के साथ समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर, सचिव मदनलाल राठौर, समाज सेवी रामगोपाल पाटीदार सेठ अरुण पाटीदार , कवयित्री माया बधेका , झेड़ श्वेतिमा निगम ,निर्मला राठौर ,भावना राठौर, सत्यनारायण राठौर ,एम के श्रीवास्तव सहित कवि कैलाश तरल ,संतोष सुपेकर ,अशोक भाटी ,डॉ अखिलेश चौरे, सत्यनारायण नाटाणी ,सुरेन्द्र सर्किट ,नंदकिशोर पांचाल, सत्येन्द्र, के एस चौहान, खुबचंद कलमोदिया, अनुज पांचाल, समर्थ भावसार, सुरेन्द्र सत्संगी एवं उज्जैन के अन्य गणमान्य कवि साहित्यकारों ने काव्यांजलि अर्पित की।  संचालन डॉ राजेश रावल सुशील ने किया एवं आभार  विचार क्रांति मंच के संयोजक अनिल पांचाल सेवक ने माना।