भोपाल|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लोकसभा चुनाव के छठे चरण (12 मई) में भोपाल में मतदान कराया जाना है, इसलिए वहां पर चुनावी सरगरमी काफी तेज हो गई है. यहां पर चुनाव प्रचार के लिए चंद रोज ही शेष हैं, कांग्रेस का आज बुधवार को रोड शो था, इस बीच कम्प्यूटर बाबा के रोड शो में मोदी-मोदी का नारा लगाए जाने को लेकर जिले की कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों की पहचान की और उनके साथ-साथ कई अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 127 और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
