नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा,निगमायुक्त आशीष पाठक ने पदभार ग्रहण किया

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) निगम के प्रचलित कार्यों को जारी रखते हुए नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा।

यह बात नवागत निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कही। बुधवार को नगर निगम आयुक्त पद का पदभार ग्रहण करते हुए आपने कहा कि शासन कीी जो योजनाएं नगर निगम के माध्यम से क्रियान्वित हो रही हैं उन्हें गति प्रदान की जाएगी और प्रयास किया जाएगा कि अधिकाधिक हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कहा कि जो निर्माण ओर विकास कार्य प्रचलित हैं उन्हें जारी रखा जा कर उनका निरीक्षण, परीक्षण करते हुए प्रक्रिया में अपेक्षित सुधार करते हुए कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।
नगर हित और जनहित में पूर्णतः सकारात्मक रहते हुए शासन की मंशानुसार कार्य सुनिश्चित किये जाए। प्रयास किये जाएंगे कि इस नगर की प्रतिष्ठा मुख्यमंत्री जी के गृह नगर के मान से स्थापित हो श्री पाठक ने कहा कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार विश्वास, समर्पण और सकारात्मकता के वातावरण में कार्य करें। हम समय-समय पर आपस में मिल बैठ कर चर्चा करते रहेंगे।