चारधाम मंदिर में चार दिवसीय विराट संत सम्मेलन 2 से 5 जनवरी तक, मुख्य वक्ता होंगी साध्वी ऋतम्भरा 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अखण्ड आश्रम चारधाम मंदिर में 2 से 5 जनवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में स्वामीजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हमारे गुरु युगपुरुष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परमानन्द गिरि महाराज होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा एवं उत्तराधिकार अखण्ड परम धाम महामण्डलेश्वर श्री स्वामी ज्योतिर्मयानन्द गिरि महाराज (हरिद्वार) होंगे।
संत सम्मेलन दादा गुरु प.पू. ब्रह्मलीन बाल ब्रह्मचारी तपोनिठ त्यागमूर्ति श्री स्वामी अखण्डानंदजी महाराज की स्मृति में मनाया जाता है। 2 जनवरी को आश्रम में स्थित अभिषेक पूजन एवं ब्रह्मभोज किया जाएगा। 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर संत सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। 4 जनवरी गुरुवार प्रात: 9 बजे से ध्यान, 3 बजे संतों के प्रवचन एवं 5 जनवरी को सुबह 9 बजे ध्यान, दोपहर 12 बजे से संतों का भण्डारा एवं 4 बजे संत सम्मेलन का समापन किया जाएगा।
संत सम्मेलन में देश के विद्वान संतों के साथ ही उज्जैन के संतों को भी आमंत्रित किया गया है। इन चार दिनों के मध्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सुविधानुसार इस कार्यक्रम में पधार सकते हैं। संत सम्मेलन को सफलतापूर्वक संचालन के लिए कार्यक्रम के संयोजक उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को संयोजक बनाया गया है।