’’सम्राट विक्रमादित्य भवन’’ पर दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रचार एवं अभिलेखागार विभाग की संयुक्त बैठक, पूरे देशभर के लगभग 30 प्रांतो के 125 से अधिक प्रतिभागी भाग लेगे 

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बैठक के विषय में जानकारी देते हुवे  सुदर्शन शिशुलकर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बैठक मंे मीडिया क्षेत्र के विभिन्न प्रकारों पर प्रभावी प्रस्तुति तथा अभिलेखागार संबधी कार्यों को मानक तरीको से करने हेतु विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार की जाएगी जिसमंे मुख्य रूप से प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक, सोशल मिडिया पर कंटेंट निर्माण की योजना, डाॅक्यूमेंट निर्माण, बात रखने के प्रभावी आयाम पर विभिन्न सत्र आयोजित किये जाएगे।

इस बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु मुख्य रूप से मा. नरेंद्र ठाकुर, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, राष्ट्रªीय स्वयंसेवक संघ, मा. गोविन्द चंद्र मंहत, अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती,अवनीश भटनागर, अखिल भारतीय महामंत्री विद्या भारती, सुधाकर रेड्डी , दक्षिण मध्य संगठन मंत्री व प्रचार विभाग प्रभारी, डाॅ. ललित गोस्वामी, अ.भा. कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र,प्रदीप कुमार, अ.भा. अभिलेखागार व सी एस आर प्रमुख, रवि कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री दिल्ली व प्रचार विभाग केन्द्रीय टोली सदस्य उपस्थिति रहेगे। इसके साथ ही दो दिवस मे विभिन्न सत्रों में विषय विषेज्ञय के रूप में प्रदेश के देवेश कल्याणी, ग्रुप एडिटर दैनिक प्रदेश टूडे, डाॅ. सोनाली नरगंुदे, विभागाध्यक्ष स्कूल आॅफ जर्मलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर श्री लव व्यास, पत्रकारिता एक्टिाविस्ट इन्दौर रहेगे।