भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार को श्री महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन-अर्चन के पश्चात भोपाल के लिये रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व हेलीपेड पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट की।
