जहां प्रमाणकालीन शिव मंदिर के अवशेष मिले वहां बने भव्य शिव मंदिर- भरत पोरवाल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इन्दौर रोड़ स्थित तिरूपति पैराडाईज थर्टी कालोनी में 11वीं शताब्दी के प्रमाणकालीन शिव मंदिर के अवशेष तथा बावड़ी मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत पोरवाल ने कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से वहां निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की है। साथ ही कहा कि जहां शिव मंदिर के अवशेष और बावड़ी मिली वहां विधानसभा चुनाव के पूर्व ही भव्य विशाल शिव मंदिर का भूमिपूजन हो तथा निर्माण कार्यों की शुरूआत हो।

भरत पोरवाल ने बताया कि इन्दौर रोड़ स्थित तिरूपति पैराडाईज थर्टी कॉलोनी के नाम से महेश परियानी नाम के बिल्डर ने कॉलोनी काटी है। उसमें हो रहे निर्माण की खुदाई के समय 11वीं शताब्दी के प्रमाणकालीन शिव मंदिर व नन्दी के अवशेष मिले है। वहाँ प्राचीनकालीन बावड़ी भी है। पुरातत्व विभाग भी मौके पर पहुँच गया था, वह भी जाँच कर रहे है। ऐसे में उज्जैन शहरवासियों की भावनाओं के अनुरूप वहाँ भव्य शिव मंदिर बनाया जाए। जिस जमीन में नीचे मन्दिर है वहां उपर कॉलोनी बनाई गई तो सनातन धर्म का अपमान होगा और यह बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा। भरत पोरवाल ने कहा कि यहां भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ किया जाए, यदि यहां मंदिर निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।