उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन के लिए पत्र अभियान,सर्वे हेतु तीन बार स्वीकृत हो चुकी है राशि 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संस्था सरल काव्यांजलि के सदस्यों द्वारा बहुप्रतीक्षित उज्जैन-आगर-झालावाड़ रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखे गए।

जानकारी देते हुए संस्था महासचिव सन्तोष सुपेकर ने बताया कि विगत बीस वर्षों से विचाराधीन इस रेल मार्ग को लेकर केंद्रीय बजट में सर्वे हेतु तीन बार राशि स्वीकृत हो चुकी है परंतु योजना जमीन पर नहीं आ सकी। इस रेल लाइन के बनने से न केवल आगर-सुसनेर क्षेत्र वरन इंदौर-उज्जैन क्षेत्र को भी लाभ होगा। क्षेत्र की दिल्ली से दूरी घट जाएगी,साथ ही भविष्य में मुंबई-दिल्ली के लिए कोटा-झालावाड़-आगर- उज्जैन-इंदौर-खंडवा-भुसावल-कल्याण होकर एक नए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा हो जाएगी।