सामाजिक स्तर पर विवादों का समाधान कराने मध्यस्थ बॉलंटियर्स का सम्मेलन हुआ सम्पन्न

उज्जैन:-(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार सिंहस्थ मेला कार्यालय उज्जैन के ऑडिटोरियम हॉल में जिले के विभिन्न समाजों के सामुदायिक मध्यस्थ वॉलंटियर्स का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया गया। माननीय जिला न्यायाधीश श्री आर.के. वाणी साहब ने उपस्थित मध्यस्थ वॉलंटियर्स को संबोधित कर अपने उद्बोधन में कहा कि “सामाजिक स्तर पर प्री-लिटिगेशन विवादों का समाधान कराने हेतु सामुदायिक मध्यस्थता केंद्रों की स्थापना बहुत उपयोगी है” उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में न्यायालयों में पारिवारिक विवादों एवं संपत्ति के विवाद संबंधी प्रकरणों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसमें बहुमूल्य समय एवं धन बर्बाद होता है। प्राचीन समय की तरह पंच परमेश्वर की व्यवस्था से समाज का काफी भला हो सकता है। उक्त उद्देश्य को सफल बनाने हेतु सामुदायिक मध्यस्थ वॉलंटियर्स का सम्मेलन रखा गया, जिसमें विभिन्न समुदायों के प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गयी। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण सर्वश्री विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार, जिला न्यायाधीश श्री संजय श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री कपिल भारद्वाज, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सिंगार, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री जगदीशचन्द्र सुनहरे, सुश्री करुणा त्रिवेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं अन्य गणमान्य एवं मध्यस्थ वॉलंटियर्स उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा उपस्थित मध्यस्थ वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया गया कि मध्यस्थता प्रक्रिया वर्तमान समय की एक आवश्यक प्रक्रिया है। वर्तमान में जो प्रकरण न्यायालय में चल रहे हैं उनमें सभी न्यायाधीशगण मध्यस्थता या लोक अदालतों के माध्यम से निपटाने का प्रयास करते हैं. और इन माध्यमों से प्रकरणों का निराकरण होने पर विवादों का स्थायी रूप से समाधान हो जाता है।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा श्री कपिल भारद्वाज द्वारा कहा गया कि सामुदायिक स्तर पर मध्यस्थ वॉलंटियर तैयार करने का उद्देश्य यही है कि जिस समुदाय के व्यक्तियों के मध्य यदि कोई विवाद उत्पन्न होता है तो प्राथमिक स्तर पर न्यायालय में मुकदमेबाजी होने से पूर्व ही उसको समाज के ही प्रशिक्षित मध्यस्थ वॉलंटियर के माध्यम से समाधान करने का सशक्त प्रयास हो सके। ताकि सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित प्रशिक्षित सामुदायिक मध्यस्थ वॉलंटियर्स को सम्माननीय पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये साथ ही पंच-ज अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर उक्त अभियान को सफल बनाने वाले पैरालीगल वॉलंटियर्स श्रीमती रेखा व्यास, श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती प्रीति धाणक श्री अंकित शर्मा, सुश्री दीपमाला सिसोदिया का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दशोरा नागर, सर्व ब्राह्मण, बैरवा, जैन, ठाकुर, क्रिश्चन, जायसवाल, राजपूत, वैष्णव बैरागी, सिन्धु बलाई अग्रवाल, माहेश्वरी, मुस्लिम, वाल्मीकि, मांझी आदिवासी पंचायती, गहोई वैश्य, महाराष्ट्रीयन श्री रविदास, राठौड़ (तेली), क्षत्रिय, चंद्रवंशी खाती. कायस्थ, सेन आदि विभिन्न समुदाय के मध्यस्थ वॉलंटियर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई द्वारा किया गया एवं आभार जिला न्यायाधीश / सचिव श्री कपिल भारद्वाज ने व्यक्त किया।