प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

भोपाल: (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 32 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं दमोह में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम था, लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे स्थगित किया गया है.

मौसम विभाग ने प्रदेश ने नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 32 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, सतना, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और बालाघाट में भारी बारिश के आसार हैं.

हालांकि 24 घंटे के दौरान मालवा के 15 जिलों में राहत रहेगी. यहां हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, और सीधी जिले शामिल हैं. इधर लगातार बारिश की वजह से नर्मदा नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बरगी डैम में इस समय जल ग्रहण क्षेत्रों से 8 हजार घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी आ रहा है.

नर्मदापुरम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री वीके जैन के अनुसार, बरगली डैम का जलस्तर 420.65 मीटर हो गया है. इसे नियंत्रित करने के लिए 15 गेट 1.76 मीटर तक खोले गए हैं, जिससे सेठानी घाट सहित सभी घाटों पर 20 से 30 फीसदी तक जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की है जा रही है कि नर्मदा नदी से दूरी बनाए रखें. वहीं उमरिया में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले सभी उफान पर आ गए हैं.

पाली के पहाड़िया भिम्माडोंगरी बसाड नाले का पुल बहने से 8 गांवों का संपर्क टूट गया है. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने 12वीं तक के सभी स्कलों में आज चार अगस्त का अवकाश घोषित किया है. बता दें दमोह जिले के तहसील मैदान पर आज लाडली बहना योजना सम्मेलन का आयोजन किया जाना था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था. सीएम का यहां तीन गुल्ली से आयोजन स्थल तक रोड शो भी होना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से सीएम शिवराज चौहान का दौरा और कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.