ओंकारेश्वर से पैदल आ रहे कावड़ यात्री नर्मदा का जल अर्पित करेंगे बाबा महाकाल को 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री उपकेश्वर ग्रुप कावड यात्री संघ के तत्वावधान में ओंकारेश्वर से नर्मदा नदी का जल लेकर निकले कावड़ यात्रीयों का आज बुधवार सुबह 9.30 बजे परमेश्वरी गार्डन, इंदौर रोड से उज्जैन में नगर प्रवेश होगा। प्रमुख मार्ग से होकर यह यात्री श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करेंगे।

यह यात्रा कावड़ यात्री संघ के संरक्षक विनोद यादव, गुड्डू ठाकुर के नेतृत्व में 21 जुलाई को भजन मंडली के साथ ओकारेश्वर से प्रारंभ हुई, जिसका मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। कांवड़ यात्री संघ के अध्यक्ष संजय जैन खली वाला ने बताया कि सभी यात्री मंगलवार शाम उज्जैन आ गए है। परमेश्वरी गार्डन में पुष्पमाला से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्नेह भोज भी आयोजित किया गया। संजय कंवर, राहुल सर्राफ आदि विशेष रूप से मौजूद थे। यह यात्रा महा मृत्युंजय द्वार, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराह, फ्रीगंज टावर, ब्रिज, देवास गेट, मालीपुरा से दौलत गंज, तोपखाना उपकेश्वेर चौराह से होकर महाकाल मंदिर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर नागरिकों में उत्साह है, इसके लिए मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार, स्वागत मंच, वंदनवार बनाए गए है।