जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत, मां पड़ गईं बीमार  खतरे से बाहर

टिहरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उत्तराखंड के टिहरी जिले में मशरूम खाना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया है। मशरूम की सब्जी खाने की वजह से पति-पत्नी की मौत हो गई है और उनकी मां बीमार पड़ गई हैं। मामला टिहरी के रानीचौरी क्षेत्र का है। टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अमित राय ने बताया कि डारगी गांव के रहने वाले अजबीर सिंह और उसके परिवार ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी, जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य बिगड़ गया।

डॉ राय के मुताबिक, अजबीर (38) की रविवार को घर पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी रेखा (28) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन उसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राय के अनुसार, अजबीर की मां दीपा देवी का जिला अस्पताल में इलाज किया रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राय ने बताया कि अजबीर टिहरी के रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में काम करता था।वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।