जैन मुनि के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर शीघ्रताशिघ्र सजा देने की मांग

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में आचार्य प्रसन्न ऋषिजी महाराज के शिष्य प्रभातचंद्र सागरजी महाराज एवं आर्यिका 108 पूज्यमति माताजी के सानिध्य में आचार्य मुनिश्री कामकुमार नंदीश्री महाराज की बेतगांव जिले के ग्राम हीरेकोड़ी में जघन्य हत्या होने के दुखद अवसर पर विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता अभा जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की प्रांतीय अध्यक्ष स्नेहलता सोगानी ने की। सभा में उज्जैन दिगंबर जैन समाज के विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण पधारे। जिनमें कमल मोदी,  सुशील लुहाड़िया, महावीर बागड़िया, संतोष पंडित, नीलम लुहाड़िया, चंदा बिलाला आदि ने अपने आक्रोशित विचार व्यक्त कर मुनिश्री के चरणों में अपनी विनयांजलि दी। अंत में समस्त समाज की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जैन मुनि की हत्या में लिप्त सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जावे तथा जैन मुनि के विहार एवं निहार के अवसर पर समाज के साथ ही शासन द्वारा भी समूचित सुरक्षा प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि इस हत्या के विरोध में आचार्य मुनि श्री गुणनंदीजी महाराज ने पूर्ण अन्न जल त्याग के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है।