श्री ऋणमुक्तेश्वर के नाम से फर्जी वेबसाइट,  पुजारी महंत महावीरनाथ ने कहा ऑनलाइन पूजा नहीं होती देशभर के श्रद्धालु मंदिर आकर ही करते हैं दर्शन-पूजन

उज्जैन। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगर के प्राचीन मंदिरों में से एक श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के नाम से बाहरी निकली पंडितों ने वामा फर्जी वेबसाइट व एप बना लिए है जो देशभर के श्रद्धालुओं को धर्म व आस्था के नाम पर भ्रमित कर मंदिर में उनके नाम की ऑनलाइन पूजा करने के नाम पर मोटी ऑनलाइन दक्षिणा वसूल रहे हैं। यह बात श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के अधिकृत शासकीय पुजारी एवं महंत श्री महावीरनाथ महाराज ने कहते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों इस तरह का फ्राड चल रहा है। जबकि उज्जैन में स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में किसी भी प्रकारक वेबसाइट व एप के जरिए कोई ऑनलाइन पूजन आदि नहीं करवाई जाती है। देशभर के श्रद्धालु स्वयं यहां आकर अपने हाथों से मंदिर में मौजूद अधिकृत पंडित से पूजन कराते हैं तथा दान की सामग्री भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं। महंत जी ने बताया कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर नाथ सम्प्रदाय का होकर इसकी संपूर्ण व्यवस्थाएं भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में धार्मिक परंपरा के आधार पर की जाती है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी वेबसाइट व एप के जरिए ऑनलाइन पूजा के नाम पर बाहरी पंडितों को किसी प्रकार की दक्षिणा आदि न दें। मंदिर की ओर से महंत ने वेबसाइट व एप को बंद कराने तथा संबंधित फर्जी लोगों पर कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस व एसडीएम को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।