टीपू सुल्तान के बलिदान दिवस पर जय स्तंभ पर अर्पित की पुष्पांजलि,शहीदों की याद में पौधारोपण एवं  मौन रख कर किया वीरों का स्मरण

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शेरे मैसूर टीपू सुल्तान के 224वें शहीदी दिवस के मौके पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क स्थित जय स्तंभ पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति पाए सभी वीरों एवं देश के महान योद्धा टीपू सुल्तान के 224वें बलिदान दिवस पर शहीद पार्क स्थित जय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं शहीदों की याद में पौधारोपण एवं 2 मिनट का मौन रख वीरों का स्मरण किया।

मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान को एक महान योद्धा बताया था जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को पा गए। भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने टीपू सुल्तान को देश का पहला मिसाइल मैन बताया था। टीपू सुल्तान के बलिदान दिवस पर दिया जाने वाला इस वर्ष का टीपू सुल्तान अवार्ड पत्रकार, समाजसेवी धर्मेंद्र राठौर को प्रदान किया गया। शिक्षाविद सादिक मंसूरी, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर्व धर्म सोसायटी के अध्यक्ष समीर खान, बेबी विनेश, महाकाल शयन आरती के वरिष्ठ सदस्य चेतन ठक्कर, सैयद उस्मान हसन, सुलेमान सुल्तान शाह लाला, शाकिर शेख, संजय जोगी, सैयद निजाम अली, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद, मंसूर खान, शरीफ खान, रघवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने टीपू सुल्तान एवं देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों का  स्मरण किया। उपरोक्त जानकारी सह सचिव सैयद जमीर अब्बास ने दी।