तीन दिवसीय डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला 14 अप्रैल से,युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्धजनों के लिए रहेगा उपादेय 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तीन दिवसीय डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला आज 14 अप्रैल से से प्रारंभ होगी। 14 के साथ ही 15 एवं 16 अप्रैल को रात्रि 8 बजे व्याख्यानमाला लोकमान्य टिळक विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

समिति सचिव राजेश पाटीदार ने बताया कि आज 14 अप्रैल शुक्रवार को पद्मश्री डॉ. मिनाक्षी जैन, नई दिल्ली का व्याख्यान होगा। जिनका विषय है “वसुधैव कृष्ण एवं मथुरा का इतिहास“। अध्यक्षता प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा शर्मा करेगी। राजेश पाटीदार ने बताया कि 37वें वर्ष के सभी व्याख्यान प्रतिरात्रि 8 बजे लोटी परिसर में होंगे। द्वितीय दिवस 15 अप्रैल शनिवार को जयकुमार साईं दीपक, नई दिल्ली (सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता) का व्याख्यान होगा। इनका विषय “हिंदू समाज व सभ्यता चुनौतियाँ तथा समाधान’ रहेगा। इस दिन की अध्यक्षता करेंगे इस्कॉन संस्था के सहअध्यक्ष वृजेंद्र कृष्ण प्रभु। तृतीय व अंतिम दिन 16 अप्रैल रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह कृष्णगोपाल, नई दिल्ली द्वारा “भारत की संत परंपरा और सामाजिक समरसता“ विषय पर प्रतिपादन किया जाएगा। इस दिन की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति रामशरण जिंदल करेंगे। व्याख्यान विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्धजनों के लिए उपादेय रहेगा। अतः अधिक से अधिक संख्या में आकर व्याख्यान का लाभ प्राप्त करें।