हनुमान जयंती का जुलूस बना सौहार्द की मिसाल,निकले बाल हनुमान तो मुस्लिमों ने किया स्वागत,  झिलमिल झांकियो का कारवां रहा साथ  

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बाबा महाकाल की नगरी में निकलने वाला हनुमान जयंती का जुलूस सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। देश के कई हिस्सों में धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटनाओं के बीच उज्जैन में अनूठा दृश्य देखने को मिला। मुस्लिम बाहुल्य तोपखाना क्षेत्र में मुस्लिम जनों ने जुलूस पर फूल बरसाए एवं पालकी का स्वागत किया। महाकाल घाटी से मदार गेट के बीच करीब छह स्थानों पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस का स्वागत किया।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से गुरुवार शाम 7 बजे भव्य चल समारोह निकला। बाबा की रजत प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।
मंदिर मुख्य पुजारी रामकथा व्यास पंडित सुलभ शांतु गुरु के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार प्रातः 9 बजे की मंगला आरती हुई। जिसमें नुक्ती का महाभोग लगा। संध्या 6 बजे मुख्य आरती के बाद जुलूस आरंभ हुआ। जिसमें बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने के पालकी में सवार होकर निकले।
नगर के प्राचीनतम चल समारोह में बाबा की पालकी के साथ बैंड बाजे हाथी घोड़े बग्गी ढोल नगाड़े ध्वज पताका झिलमिल झांकियों का कारवां चला। जुलूस में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, निगम सभापति  कलावती यादव, बीजेपी कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, योगेश शर्मा,जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास,प्रहलाद दाढ़, हस्तीमल नाहर, बंटी भदोरिया, सीताराम अग्रवाल, पंडित अंजनेश शर्मा डॉ. राहुल कटारिया, अनिल सिंह चंदेल,महेश राठौर पहलवान,भेरुलाल राठौर कटलरी वाले,रोशन यादव, अशोक जैन चायवाला, धनंजय शर्मा, सुरेंद्र यादव,सुनील गुप्ता,विजय गायकवाड़,सोहन ठाकुर ,धर्मेन्द्र राठोड़,किशोर बागवान,लोकेश मालवीयसहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल है।
जुलूस में बग्गियों पर श्री हनुमान जी के विभिन्न भक्ति चरित्रों के विग्रह होंगे ।बैंड बाजों पर श्रीराम व हनुमान जी के भक्ति के सुमधुर भजन गाऐ जाएंगे जिस पर हनुमान भक्त नाचने गाते अपने को धन्य करते चले। सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी जुलूस में साथ चलें।


ये झांकिया निकली
— श्रीराम के चरणों की रज शिला पर लगते ही उस शिला से अहिल्या प्रकट होगी
— श्री राम जी के दरबार में भरी सभा में हनुमान जी सीना चीरकर सीता राम जी का दर्शन अपने अंदर कराएंगे
— श्री बाल हनुमान जी की मिट्टी के द्वारा निर्मित प्रतिमा के सम्मुख रामायण मंडल भजन करते हैं नज़र आएंगे ।
होलकर पगड़ी और जोधपुरी वेशभूषा