अपनी पुलिस सेवा में उज्जैन के ढाई वर्ष का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ और सफल रहा- पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पुलिस सेवा में मेरी कई जिलों में पदस्थी रही, लेकिन उज्जैन के ढाई वर्ष का कार्यकाल अब तक का सर्वश्रेष्ठ मानता हूं और इस दौरान अनेक चुनौतियों का सामना भी बाबा महाकाल के आशीर्वाद से किया । मेरे सफ़ल कार्यकाल का श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है जिन्होंने एक पुख्ता सूचना तंत्र का लाभ मुझे दिया ।
यह उद्गार पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए , श्री शुक्ल का स्थानांतरण खंडवा होने पर शाब्दिक विदाई देने हेतु सिटी प्रेस क्लब द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने अपने कार्यकाल के अनेक संस्मरण सुनाएं, आपने कहा कि जब मेरी पोस्टिंग उज्जैन हुई थी तब मुझे बताया गया था कि यहां से अधिकांश अधिकारी विवाद के साथ ट्रांसफ़र होते हैं, लेकिन मैं संतुष्टि लेकर यहां से जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से कोरोना काल, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जैसे विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन जैसे  चुनौतीपूर्ण कार्य निर्विघ्न संपन्न हुए हैं । उन्होंने अपनी सफलता का आधा श्रेय पत्रकारों को देते हुए कहा कि मेरे सफल कार्यकाल के लिए यहां के पत्रकार भी भागीदार है ,क्योंकि जितना मजबूत पुलिस का सूचना तंत्र होता है उतना ही मजबूत यहां के पत्रकारों का सूचना तंत्र है, जिसकी वजह से अनेक सफलताएं मेरे कार्यकाल में जुड़ी है, उन्होंने अनेक खट्टे मीठे अनुभव पत्रकारों के साथ साझा करते हुए कहा कि इस स्वर्णिम कार्यकाल को मैं कभी भूल नहीं सकता। सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संस्थापक श्री रमेश दास ,सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश रघुवंशी, विवेक चौरसिया, शैलेश व्यास, एस एन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारों का कार्य लगभग एक जैसा होता है ,जिस तरह पुलिस 24 घंटे सेवा में रहती है ठीक उसी तरह पत्रकार भी सीमित साधनों के बावजूद 24 घंटे अपनी सेवाएं देकर शहर की कानून व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस अवसर पर राजेश कुल्मी, संजय माथुर, असलम खान ,मयूर अग्रवाल, दीपक बैलानी अरविंद देवधरे  ,जितेंद्र राठौर ,राज जोशी, धर्मेंद्र राठौर , दिनेश सोलंकी , इश्तियाक़ हुसैन, हरिमोहन ललावत , उमेश शर्मा, सतीश माहेश्वरी विजयेंद्र यादव निलेश मालवीय, मलय यति संदीप मालवीय ने स्वागत किया  ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को सिटी प्रेस क्लब द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सचिन गोयल ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।