कोटा-नागदा-कोटा मेमू को उज्जैन तक चलाने की माँग,राजस्थान जाने – आने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संस्था सरल काव्यांजलि के सचिव डॉ. संजय नागर ने रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कोटा-नागदा-कोटा मेमू ट्रेन क्रमांक 06615/06616 को उज्जैन तक बढ़ाने की माँग की है।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष सन्तोष सुपेकर ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि यह डेली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11.20 बजे नागदा आकर दोपहर 2.25 पर पुन: कोटा के लिए प्रस्थान करती है तथा तीन घंटे यह ट्रेन नागदा में पड़ी रहती है। इस समय मे यह उज्जैन जाकर वापस नागदा आ सकती है, जिससे उज्जैन क्षेत्र के राजस्थान जाने आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन से कोटा के लिए अभी कोई लोकल ट्रेन सुविधा नहीं है।
पत्र की प्रतिलिपियाँ सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे, मुंबई तथा मण्डल रेल प्रबन्धक, रतलाम को भी भेजी गई है।

—————————————————————-