तस्वीर पर माल्यार्पण कर पंजाब केसरी लाला लाजपतराय की 158वीं जयंती मनाई

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अग्रवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपतराय की 158वीं जयंती मनाई गई।

संस्था के संयोजक विजय मित्तल सिद्धू भैया, अध्यक्ष राकेश बजाज ने बताया कि अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी को शेरे पंजाब लाला लाजपतराय के कार्यों से प्रेरणा मिले इस उद्देश्य से उक्त आयोजन किया गया। लाला लाजपत राय जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के दूधीके गांव में हुआ था। लाला जी के पिताजी का नाम मुंशी राधा कृष्ण अग्रवाल व माता का नाम गुलाब देवी अग्रवाल था। लाला जी पैसे से एक लेखक व वकील थे वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता था। लालाजी ने 12 अप्रैल 1894 को भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। लालाजी ने भारत की आजादी के लिए कई बड़े-बड़े आंदोलन किए। 17 नवंबर 1928 को आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार द्वारा लाठीचार्ज होने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। समाज के ऐसे देशभक्त से प्रेरणा लेकर अग्रवाल समाज के सभी लोग देश के विकास में सहयोग करें, इसी भावना के साथ प्रतिवर्ष लाला लाजपतराय की जयंती मनाई जाती है। इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल ने लाला लाजपतराय के जीवन पर विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विमल गर्ग, कमलेश मित्तल, ओपी गर्ग, मिथिलेश गर्ग, शारदा मित्तल, राधा अग्रवाल, अनिल गोयल इंजीनियर मौजूद रहे जिन्होंने लाला लाजपतराय के जीवन पर उद्बोधन दिया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सोश्यल ग्रुप के संयोजक विजय मित्तल, सिद्धू भैया, अध्यक्ष राकेश बजाज, सचिव संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष निमेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, पवन मित्तल, शैलेंद्र मित्तल इस्कॉन, तरुण मित्तल, राकेश बिंदल, शशिंद्र अग्रवाल, अनिल गोयल कप्तान, संजय सिंघल, संतोष अग्रवाल, प्रकाश हरभजनका, गिरीश गर्ग, हुकुम बंसल, अशोक अग्रवाल, गोविंद गोयल, विजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, जितेन्द्र गर्ग, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, डॉ राजेंद्र बंसल, डॉ विमल गर्ग, रवि बंसल, मयूर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल निरमा, दीपक मित्तल, मुकेश हरभजनका, दिलीप गर्ग, संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, कमलेश मित्तल, जगदीश अग्रवाल, गिरीश गर्ग, महेश बजाज, संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल टापसल, सुनील अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अजय गर्ग, कमल अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, तृप्ति बजाज, ज्योति अग्रवाल, सरोज हरभजनका, मीना गर्ग, उमा गोयल, सरोज अग्रवाल, रजनी हरभजनका, सुनीता गर्ग, ललिता मित्तल, सरला मित्तल, शशि गर्ग, पूजा अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश बजाज द्वारा किया गया एवं आभार राजेश गर्ग ने माना।
——————————————————————————————————————————————————————————————————

मेरे शरीर पर पड़ने वाली एक-एक लाठी ब्रिटिश हुकूमत के ताबूत पर अंतिम कील साबित होगी
आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले क्रांतिकारी मरा नहीं करते, अमर हो जाते हैं : अग्रवाल
उज्जैन। मेरे शरीर पर पढ़ने वाली एक-एक लाठी ब्रिटिश हुकूमत के ताबूत पर अंतिम कील साबित होगी। ये अंतिम वाक्य लाला लाजपत राय ने कहे थे। साइमन कमीशन गो बैक, साइमन कमीशन वापस जाओ के आंदोलन को लेकर हजारों की संख्या में लालाजी रेलवे स्टेशन की ओर बड़े चले जा रहे थे, साइमन कमीशन भारत आ रहा था उसको लौटाने के लिए लाला लाजपत राय शेर की तरह दहाड़ते हुए आगे बढ़े चले जा रहे थे। ब्रिटिश हुकूमत के क्रूर सिपाहियों ने लाठियों से लाला लाजपत राय को निशाना बनाकर उन्हें लहूलुहान कर दिया और अंततः लाला जी का बलिदान हो गया।
उक्त बात मुख्य वक्ता के रूप में लाला लाजपत राय जयंती समारोह में बोलते हुए अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कही। आपने कहा कि अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर क्रांतिकारी मरा नहीं करते बल्कि अमर हो जाते हैं। अग्रवाल जैसीस के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी लाला लाजपत राय जी का जयंती समारोह प्रातः 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में न्यास के अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा लालाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संचालन जय किशन अग्रवाल ने किया एवं आभार महेश अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत न्यास के पूर्व ट्रस्टी सुरेश चंद्र गोयल, अग्रवाल विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, महिला जैसीस अध्यक्ष ऊषा गोयल, संरक्षक सरोज अग्रवाल,  शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, विकास समिति के सचिव कैलाश अग्रवाल मालवा, अजीत मंगलम, नंदकिशोर बैरागी, शिक्षाविद उदयन पारीक, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रेखा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, प्रिया मित्तल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव आयुष चौधरी अंकुर गर्ग सहित अनेक गणमान्य राष्ट्र प्रेमी उपस्थित थे।

——————————————————————————————————————————————————————————————————–