पं. मदन मोहन मालवीय, हाजी सैयद हुसैन शाह बाबा की स्मृति में चलाया नेकी का वाहन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंदों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं हाजी सैयद हुसैन शाह बाबा की स्मृति में नेकी का वाहन छतरी चौक से चलाया गया।

संस्था अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने बताया कि वाहन को पंडित राजेश त्रिवेदी एवं सैयद उस्मान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। नेकी के वाहन द्वारा शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया। संस्था के मार्गदर्शक इकबाल उस्मानी एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार 6 सप्ताह से नेकी का वाहन 2 महापुरुषों की स्मृति में चलाया गया। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद, संत मदर टेरेसा, शहीद भगत सिंह, सम्राट बहादुर शाह जफर, राजा राममोहन राय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, शहीद अशफ़ाकउल्ला, अजीज भाई भाई दरगाह वाला, शिक्षाविद जहीर उल हक, हाजी सैयद हुसैन शाह बाबा, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, अब्दुल रजाक अब्बासी की स्मृति में नेकी का वाहन चलाया गया। जिसमें 850 कंबल और 90 रजाई जरूरतमंदों को संस्था द्वारा प्रदान की गई। संस्था द्वारा इस पुण्य कार्य में सहयोग देने वाले सादिक मंसूरी,पत्रकार राज जोशी, रिंकू सिंह आनंद, फ़ैज़ जाफरी, सैयद जर्रार,  अ. वकील, राजा भाई, जाहिद नूर एडवोकेट, समीर उल हक, विकार अहमद, गंगाधर महा, सोनू सिंह, कमर अली, रिजवान जागीरदार, नासिर मंसूरी, सैयद अबीद अली मीर, असलम भाई दरगाह वाला, सुनील गर्ग, भूरु अंसारी, शाकिर शेख को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। पंडित राजेश त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा संस्था द्वारा वैसे तो निरंतर वर्ष भर सामाजिक और रचनात्मक कार्य किए जाते हैं लेकिन इस सर्दी के मौसम मे जरूरतमंदों के लिए लगातार 6 सप्ताह तक  नेकी का का वाहन चलाना सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर कार्यक्रम में रफीक खान मुन्ना भाई, राकेश उपाध्याय, समीर खान, वसीम खान, चेतन ठक्कर, रईस अहमद, शाहरुख खान, निराला खान, राजेश अग्रवाल, हाजी इस्माइल खान भूरु भाई आदि गणमान्य उपस्थित थे। आभार उप संयोजक हाजी शेरू राइन ने माना। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव पंडित दीपक पांडे ने दी।