2000 साल में पहली बार दुर्लभ संयोग में दिवाली,छाया धनतेरस का उल्लास

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) धनतेरस के साथ ही आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो गया है। ग्राहकों को लुभाने और अपने प्रतिष्ठान की ओर आकर्षित करने अच्छे से साज-सज्जा के साथ ही तरह-तरह की उपहार योजना और स्कीम लागू की है। धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर, सराफा बाजार, बर्तन दुकान, बाइक की एजेंसियों, इलेक्ट्रानिक, गुड्स व कपड़ों इत्यादि सभी व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। त्योहारी सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों के उत्साह के कारण पूर्व की अपेक्षा रौनक बढ़ गई।

रोशनी से जगमगा रही दुकानें
धनतेरस पर लोग इलेक्ट्रानिक साज-सज्जा व रोशनी वाले उपकरण भी खरीदे गये । इलेक्ट्रानिक दुकानों में भी विशेष तरह की साज-सज्जा दिखाई दे रही थी  शाम होते ही इलेक्ट्रानिक दुकानदार सीरीज, रंग-बिरंगी रोशनी देने वाले बल्ब, चाइना आइटम इत्यादि से दुकान रोशन कर ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी ।

सुख-संपत्ति बढ़ाने वाले 5 राजयोग
दीपावली 24 अक्टूबर को मनेगी। इस दिन कार्तिक अमावस्या शाम 5.30 के बाद शुरू होगी। शाम को लक्ष्मी पूजा के समय चित्रा नक्षत्र रहेगा और पांच राजयोग बनेंगे। इनके साथ बुध, गुरु, शुक्र और शनि का दुर्लभ संयोग बनेगा। इस तरह ये लक्ष्मी पर्व सुख-समृद्धि देने वाला रहेगा। लक्ष्मी पूजा चित्रा नक्षत्र में होगी। इसके स्वामी मंगल हैं। मंगल के कारण प्रॉपर्टी और इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में तेजी आने के योग हैं। व्यापार का कारक बुध भी इस दिन उच्च राशि में रहेगा। इससे बड़े लेन-देन और निवेश के लिए पूरा साल शुभ होगा। बिजनेस में भी फायदा मिलेगा। बृहस्पति और शुक्र के कारण खरीदारी से सुख-समृद्धि बढ़ेगी। शनि के प्रभाव से खरीदी-बिक्री का फायदा लंबे समय तक मिलेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के मुताबिक इस बार दिवाली पर लाइन से चार ग्रह यानी बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशियों में होंगे। इन ग्रहों का संयोग समृद्धि बढ़ाने का संकेत दे रहा है। साथ ही लक्ष्मी पूजा के वक्त बुध-गुरु से दुर्लभ धन योग भी बन रहा है। सितारों की ऐसी स्थिति पिछले 2000 सालों में अब तक नहीं बनी।

फ़ाइल् चित्र-