मधुमेह को लेकर दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन दिनांक 15 एवं 16 को

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत की सबसे बड़ी संस्था रिसर्च सोसायटी एंड स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई का सम्मेलन  होने जा रहा है। जिसमें देश भर से डॉक्टर अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।
 आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विजय गर्ग, सचिव डॉक्टर आशीष शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ विमलेश पाटीदार ने संयुक्त रूप से सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकार वार्ता में बताया कि स्थानीय होटल अंजुश्री इंदौर रोड पर दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को उज्जैन में इस सातवा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें उज्जैन संभाग के करीब तीन सौ से अधिक डॉक्टर आयोजन में भाग लेंगे सम्मेलन का उद्घाटन पद्मश्री डॉ शशांक जोशी पदमश्री डॉक्टर केके तलवार डॉक्टर वी के  महाडीक विशेष अतिथि के रुप में एवं अध्यक्षता जबलपुर के अध्यक्ष डॉ भारद्वाज करेंग सम्मेलन में 6 पदमश्री डॉक्टर अनूप मिश्र दिल्ली, डॉ वी मोहन चेन्नई ,डॉक्टर वेंकटरमन अमेरिका, डॉ श्री मनचंदा उच्च रक्तचाप विशेषज्ञ डॉक्टर सहित 55 राष्ट्रीय एवं प्रदेश के डॉक्टर अपना शोध पत्र गोष्टी एवं अतिथि उद्बोधन देंगे। पत्रकार वार्ता में बताया कि हर एक लाख लोगों में  15% लोगों में डायबिटीज के लक्षण नहीं होता इस खतरे को पहचानना जरूरी है जिसके लिए 20 साल के बाद एक टेस्ट और 40 साल के बाद टेस्ट करना जरूरी होता है।  दिनांक 15 तारीख को आम लोगों के लिए 4:00 से 5:00 तक प्रश्न पत्र रखा गया है।