क्षिप्रा के घाट पर दिखे चीते,उज्जैन नगर निगम को  दिलाएंगे पुरस्कार

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महापौर मुकेश टटवाल के नेतृत्व में टीम अवंती वॉरियर्स द्वारा स्वच्छता अमृत महोत्सव अन्तर्गत दत्त अखाड़ा क्षैत्र में विभिन्न स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां करते हुए सैन्दर्यकरण कार्य किये गए। उक्त कार्यांे का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया गया। जिसमें उज्जैन शहर को विशेष उल्लेखनीय कार्य करने पर  3 से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्वच्छता अमृत महोत्सव अन्तर्गत इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता संबंधि गतिविधियों के आयोजन किए गए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में अवंती वॉरियर्स टीम का गठन करते हुए स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गंतिविधियां की जा रही है जिसमें अवंतिका विश्वविद्यालय, माधव फाइन आर्ट के विद्यार्थियों, नगर निगम की सहयोगी संस्था एवं डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा दत्त अखाड़ा घाट क्षेत्र में सफाई कार्य, घाटों एवं दिवारों पर सुन्दर चित्रकारी करते हुए सौन्दर्यकरण कार्य किए गए। उक्त गतिविधियों के पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश से उज्जैन शहर को 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कार प्राप्त किया है। 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
दत्त अखाड़ा घाट क्षेत्र में अवंती वारियर्स टीम द्वारा उज्जैन शहर की विरासत, सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए घाट क्षेत्र की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से उकेरा गया है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उल्लेखनीय कार्य करने पर उज्जैन नगर निगम को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।