उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दीपावली की देर रात अपने दोस्त के साथ रेलवे स्टेशन पोहा खाने जा रहे अब्दालपुरा निवासी युवक का रास्ते चलते विवाद हो गया था, जो इतना बढ़ा कि उस युवक की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों ने मृतक के वाहन को कट मारी और विरोध करने पर हमला कर दिया था। गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दीपावली की रात अब्दालपुरा निवासी संदीप पिता ओमप्रकाश राठौर अपने साथी भरत के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस दौरान तेलीवाड़ा चौराहा के समीप आधा दर्जन से अधिक बदमाश मोटरसायकल और एक्टिवा से आए और उनके वाहन को कट मार दी। इस पर वाहन पर सवार भरत ने गाड़ी देखकर चलाने को कहा। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर संदीप ने गाली देने से रोका तो आरोपी वहाँ से चला गया और कुछ देर में ही अपने साथियों को लेकर आ गया तथा आरोपी उमंग ने जेब से चाकू निकाला और संदीप पर हमला कर दिया जिससे वह बच गया। इसी बीच आरोपी ने दूसरा वार कर दिया जो संदीप के सीने में लगा और लगातार दो-तीन वारकर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक के साथी अंशुल व भरत बीच बचाव करने के लिए आगे बड़े तो एक आरोपी आकाश चाकू लेकर भरत पर हमला करने दौड़ा और बाद में सभी आरोपी अपने वाहनों पर सवार होकर भाग निकले। तत्काल संदीप को अस्पताल लेकर आए लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और मौका स्थल से लेकर अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कल शाम तक उदय उर्फ बाबू पिता जितेंद्र बनसोडे निवासी हाटकेश्वर कॉलोनी, उमंग पिता राजकुमार घावरी निवासी हरिजन बस्ती रिंग रोड, आकाश उर्फ अक्कू पिता सुनील मालवीय निवासी मुल्लापुरा, मोहित पिता प्रमोद भवर निवासी जीवाजीगंज स्कूल के पास, प्रतीक सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नशा करने के आदी हैं और चाकूबाजी की कई वारदातें कर चुके हैं और उन पर कई प्रकरण दर्ज हैं।
दीपावली की रात आरोपी बड़े चाकू लेकर घूम रहे थे और पुलिस की चैकिंग नहीं हो रही थी, यदि रात में। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर हत्या की वारदात के बाद पुलिस की तलाशी और चैकिंग पर सवाल उठ रहे हैं। आज सुबह एसपी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर चाकू और अन्य हथियारों के साथ गुंडागिर्दी और दहशत फैलानी वाली पोस्ट करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। कई अपराधियों ने अपने सोशल मीडिया पर खौफ फैलानी वाली ऐसी पोस्टें डाल रखी है और हथियारों के साथ धमकी देते हैं कि हमारे सामने आओगे तो जान से मार डालेंगे। आज से पुलिस ऐसी तत्वों के सोशल मीडिया की जाँच शुरू कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी।
