प्रदेश की अविवाहित प्रोफेशनल प्रतिभाऐ एक मंच पर, राठौर समाज की हमारे गौरव 2022 पुस्तक का विमोचन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज की अविवाहित प्रोफेशनल प्रतिभाओं को परिचय करवाने के लिए हमारे गौरव 2022 का विमोचन मुकेश टटवाल महापौर नगर निगम उज्जैन व जयप्रकाश जूनवाल संचालक अम्बेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली व प्रकाश शर्मा पार्षद द्वारा किया गया है।

सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर ने बताया कि उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा समाज की प्रोफेशनल डिग्री धारी अविवाहित युवक-युवतियों के व्यक्तित्व करियर के साथ रिश्ते नाते की संभावनाओं से प्रतिभाओं को 18 सितंबर रविवार, नखराली ढाणी, राऊ इंदौर में परिचय करवाया जा रहा गया। इस अवसर पर हमारे गौरव 2022 स्मारिका का प्रकाशन किया गया है।
इस पुस्तक में डॉक्टर्स, इंजीनियर, चार्टेड अकॉन्टेन्ट, एडवोकेट डिजाइनर जैसी प्रतिभा है। साथ उनके पांच लाख से एक करोड़ तक के पैकेज वाले 71 युवक-युवतियों की जानकारी के साथ राठौर तीर्थ के फॉउंडर मेम्बर व प्रदेश की मेरिट में आने वाले बच्चों की जानकारी भी प्रकाशित की गई है, जो समाज के लिए उपयोगी होगी। इस अवसर पर मदनलाल राठौर (साबू खेड़ीवाले), अशोक राठौर जवारवाले,धर्मेन्द्र राठोड़ पत्रकार, दिलीप मगरवा, जितेंद्र राठौर पत्रकार, श्रीमती रीना राठौर, शिव नारायण राठौर आदि उपस्थित थे।