शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए फ्रीगंज व्यापारी महासंघ आगे आया,दुकानों पर चस्पा किये पोस्टर

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फ्रीगंज व्यापारी महासंघ ने प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया। बुधवार सुबह 11.30 बजे उज्जैन शहर के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल की उपस्थिति में महासंघ द्वारा पर्यावरण को बचाने एवं शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बनाए गए पोस्टर का विमोचन किया गया।

फ्रीगंज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर ने फ्रीगंज में स्वयं जाकर व्यापारियों से अपील की। इस अवसर पर पार्षद नीलम राजा कालरा, बुद्धिप्रकाश सोनी, अनुराग जैन, कपिल राठौड़, हर्ष जैन, अनिल राठौड़, संजय सोनी, राजकुमार परसवानी, मनोज पाटीदार, मनीष सोनी, राकेश भार्गव, जितेंद्र सोलंकी, राजीव कक्कड़, गौरव बाफना, मनीष केसवानी, योगेश राठौड़, ओम जायसवाल, अभिषेक गोयल सहित बड़ी संख्या में महासंघ के वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश टटवाल ने व्यापारियों से शहर को सुंदर बनाने की अपील करते हुए उनकी ओर से आश्वस्त किया की जब भी व्यापारियों की कोई भी समस्या होगी उनकी ओर से सहयोग किया जाएगा। फ्रीगंज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई से भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक से निर्मित सभी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए थे सरकार के निर्णय को फ्रीगंज व्यापारी महासंघ ने सबसे पहले अपना समर्थन ओर सहयोग करने का आश्वासन उज्जैन नगर निगम आयुक्त महोदय को दिया था उस कार्य को महासंघ ने सार्थक करते हुए 14 सितंबर से जनजागरण अभियान चलाया है। आयुष्मान ज्वेलर्स पर पोस्टर चस्पा कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम पश्चात सभी साथियों ने महापौर एवं पार्षद नीलम राजा कालरा को धन्यवाद दिया।