मध्यप्रदेश का डिंडौरी डूबा,गांव टापू बने, बादल फटे, 150 पर्यटकों को बचाया

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर में कल दो जगह बादल फटने से भारी तबाही मची थी, वहीं आज उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से 150 से ज्यादा पर्यटक फंस गए, जिन्हें सेना ने सुरक्षित निकाल लिया। उधर महाराष्ट्र के चंद्रपुर  में भी बाढ़ के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए। मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 71 मिमी, सिवनी में 49.2, सतना में 40.8 मिमी बारिश हुई। वहीं डिंडौरी में भारी बारिश के चलते अचानक नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया, जिससे घाटों पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गए। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।