कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीराम कथा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महारत्नेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नवनिर्मित मंदिर में श्री महारत्नेश्वर महादेव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार से 7 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा भी प्रारंभ हुई।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि यज्ञाचार्य आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री ब्रह्माचारीजी श्रीश्री विद्याधाम इंदौर हैं तथा कथावाचक पं. सुलभ शांतु गुरूजी द्वारा 7 दिनों तक कथा श्रवण कराएंगे। श्रीराम कथा के मुख्य यजमान ब्रजेशसिंह बैस हैं तथा प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पवन विश्वकर्मा रहेंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महायज्ञ तथा श्रीराम कथा का शुभारंभ मंगलवार को शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा श्री अंबे माता मंदिर से प्रारंभ हुई तथा कार्यक्रम स्थल ग्रेटर रतन एवेन्यू स्थित श्री महारत्नेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। तत्पश्चात दोपहर में श्रीराम कथा प्रारंभ हुई। कथा 4 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगी। इस अवसर पर आशीष सामरिया, बंटी अग्रवाल, रामसिंह मंडलोई, सुनील ठाकुर, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, विशाल यादव, गिरधर बजाज, अजय खंडेलवाल, पं. मनोज मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, मनीष भावसार, विष्णु शर्मा आदि मौजूद रहे।