देश का पहला व सामाजिक गौरव का केंद्र होगा ‘श्री राठौर तीर्थ ‘, म्यूजियम के साथ आध्यत्मिक केंद्र महामानव मंदिर का समूह बनाने का प्रयास

छतरपुर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में श्री राठौर तीर्थ निर्माण हेतु प्रथम संकल्पकर्ता डॉ. रमाशंकर राठौर द्वारा संकल्पित एक लाख की राशि चेक शानदार संकल्प समर्पण उत्सव छतरपुर में आयोजित कर भेंट की।

देश में राठौर समाज का पहला तीर्थ क्षेत्र बनाने की दिशा में छतरपुर में संकल्प समर्पण उत्सव का श्री रामावतार मिश्रा प्रबंधक वेयर हाउस, आरएन राठौर सामाजिक उत्प्रेरक उज्जैन, मनोज राठौर तेली अध्यक्ष सकलपंच राठौर समाज इंदौर, वीरेंद्र राठौर युवा उद्यमी मां वैष्णवी ग्रुप आष्टा, विजय राठौर (सीए) अहमदनगर, राजेन्द्र राठौर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नॉगांव के आतिथ्य में फ़ॉर पेलेस होटल, छतरपुर में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती व वीर दुर्गादास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। पश्चात रोहणी राठौर द्वारा नृत्यांजलि से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। अतिथियों का डॉ. रमाशंकर राठौर ने पुष्पमाला से स्वागत किया। श्री राठौर तीर्थ सृजन में सहायक होगा विषय पर व्याख्यान देते हुए वक्ता श्री राठौर तीर्थ की परिकल्पना करने वाले आरएन राठौर ने बताया कि मानव का बेहतर सृजन करना ही ईश्वर की प्रार्थना है। उसी का साकार रूप मानव सेवा सृजन व सामाजिक गौरव का केंद्र श्री राठौर तीर्थ होगा। यह केवल मंदिर नहीं है। हॉस्पिटल, होस्टल, आनन्द आश्रम, म्यूजियम के साथ आध्यत्मिक केंद्र महामानव मंदिर का समूह बनाने का प्रयास है।
श्री मिश्रा ने कहा कि राठौर समाज द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य समाजों के लिए प्रेरणा है। मनोज ने कहा कि ठान लो तो सब आसान है। असम्भव कुछ भी नहीं है। विजय ने कहा कि अब अगला आयोजन अहमदनगर में करना के अभिलाषी है।
इस अवसर पर शिलान्यास करने हेतु 101 शिलान्यासी सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। जो एक लाख इक्यावन हजार दान कर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज बन सकेंगे। जिसमें शिलान्यासी सदस्य को तीर्थ के शिलान्यास के समय होने वाले 101 कुंडीय यज्ञ व भागवत कथा का जजमान बनने का यश मिलेगा। भूमि पूजन व कार्य का शुभारंभ कर्ता के रूप में सभी शिलान्यासियों का नाम अंकित किया जाएगा।
योजना की घोषणा के उपरांत आयोजन में उपस्थित डॉ. स्वामीप्रसाद राठौर छतरपुर, राजेन्द्र राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नॉगांव, श्रीमती रीना गोपाल राठौर कलमखार, मुकेश राठौर, भरभड़िया ने 1 लाख 51 हजार रु. दान देकर शिलान्यासी सदस्य बनने का संकल्प लिया। सभी का सम्मान किया गया। साथ ही आयोजक आरएस राठौर, श्रीमती मीना राठौर, पिंकी-तनिष्क राठौर सहित परिवार द्वारा उपस्थित सभी फाउंडर मेंबरों व अतिथियों का शॉल, दुपट्टा, माला व स्मृति रूप राठौर तीर्थ अंकित घड़ी भेंट की गई।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश सोलंकी खाचरौद, दिलीप राठौर खरगोन, मुकेश राठौर भोपाल, रामनिवास राठौर एडवोकेट पोरसा, विजय राठौर कसरावद, ललित राठौर इंदौर, नरेंद्र राठौर नागदा, डॉ. मुकेश राठौर सिद्धू राठौर, राजकुमार राठौर अध्यक्ष पद्मवंशीय समाज इंदौर, डॉ. भारतसिंह राठौर, कमलेश राठौर जयपुर, अशोक राठौर लखनऊ, देवीलाल राठौर चित्तौड़गढ़, विनयकुमार सिंह अहमदाबाद, रत्तीराम राठौर, मनीष, इंजी. सीएल विपुल, श्रद्धा राठौर बैतूल, डॉ. मेघराज, गोपाल कलमखार, रमेश बत्रा, शिवशंकर, यशवंत सोलंकी जीरन, नंदकिशोर बारोड़ नीमच, जितेंद्र खंडवा, देवेंद्र मुरैना, आरडी सिंह, भुवनेश ग्वालियर, मोहनलाल बेड़िया से, अमृतलाल पलसूद, महेश खण्डवा, कैलाश राठौर नांदेड़, मनीष पत्रकार, सुनील पाडलिया, बड़वाह, शैलेन्द्र पीपलगोन, घनश्याम सोलंकी, जितेंद्र पीथमपुर, महेश माचलपुर, सुरेशचंद्र आगर, मदनलाल फौजी, गोपाल जवारवाले उपस्थित थे। संचालन आरती गोस्वामी ने किया। बुन्देली गायक पटेरिया द्वारा बन्देली गीतों से समा बंधा।