डिस्ट्रिक्ट गर्वनर टीम 2022-23 का किया सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा डिस्ट्रिक्ट गर्वनर टीम  2022.-23 के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (इलेक्ट) एम.जे.एफ ला. डॉ अजय गुप्ता, वी.डी.जी – प्रथम एम.जे.एफ ला.जे.पी एस जोहर (इलेक्ट) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित एम.जे.एफ ला. भगवान दास एरन, एम.जे.एफ ला. आनंदकांत भट्ट, एम.जे.एफ ला. आर जी पाठक एवं एम.जे.एफ ला. बलबीर सिंह साहनी का भी स्वागत व सम्मान किया गया।

अतिथियों का सम्मान व स्वागत समन्वयक लायन गिरीश जायसवाल द्वारा फूलो एवं शब्दो के माध्यम से किया गया। होटल अंजु श्री में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक लायन प्रवीण वशिष्ठ ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। लायन डॉ. अजय गुप्ता का सम्मान करते हुए ला. प्रवीण वशिष्ठ ने उनके द्वारा परम्परावाद एवं रूढ़ी वाद से संस्था को मुक्त करवाने का श्रेय दिया। लायन जे पी एस जोहर का सम्मान करते हुए ला. वशिष्ठ ने उनके कुशल नेतृत्व, सजगता एवं सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी लायंस साथियों को एक सफल नेतृत्व मिला है जिनके सानिध्य में कार्य करके हमें सभी डिस्ट्रिक्ट क्लबों को उचॉंईया प्रदान करनी है साथ ही उन्होंने कार्यक्रम समन्वयक ला. गिरीश जायसवाल के किये हुए कार्यो व उपल्बधियों को बताया व सराहना की। इसी क्रम मे उपस्थित रीजन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एंव झोन चेयरपर्सन का भी सम्मान पुष्पहारों से किया गया। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ला. डॉ अजय गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया कि किस तरह लायंस क्लबों कि मिटिंगो में टाईम मेनेजमेंट किया जा सकता है और इलेक्ट्रानिक और सोशल प्लेटफार्म का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने मे योगदान दिया जा सकता है। उद्बोधन कि कड़ी में ला. जे.पी एस जोहर, प्रथम डिस्ट्रिक्ट गर्वनर द्वारा लायंस साथियों को जोश व उत्साह के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया, जिससे डिस्ट्रिक्ट को इंटरेनशनल लेवल पर प्रथम स्थान दिलाया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की की लायन्स क्लब के द्वारा उज्जैन एवं देश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के तात्कालिक एवं दीर्घ परिणाम मिलेंगे। कार्यक्रम में लगभग सभी लांयस क्लब के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।