रामचंद्र जी की प्राचीन बावड़ी पर क्षेत्रीय लोगों ने किया श्रमदान,प्रतिदिन एक घंटा सुबह करेंगे श्रमदान 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) समाज में सकारात्मक सोच वाले अच्छे लोगों की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें सिर्फ एक मंच व सही दिशा प्रदान करने की। यह काम आप सबके साथ मिलकर जन अभियान परिषद करेगा। यह बात जिला समन्वयक  सचिन सिंपी ने वार्ड क्रमांक 47 में सेवाभावी लोगो की बैठक के दौरान कहीं और जलाभिषेक अभियान में सहयोग की सामूहिक अपील की। इसका सार्थक परिणाम यह रहा की आज गुरुवार की सुबह क्षेत्रवासी घनश्याम  राठौर, सुरेश बालोटिया,प्रीति धानक, हितेश अकोदिया,कृष्णा पाटिल,हरिनारायाण,मनीष वर्मा,ज्योतिराज,मनीष वर्मा, धन्ना परमार, दीपक जाट आदि परिषद के विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास के मार्गदर्शन में वार्ड के श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित रामचंद्र जी की प्राचीन बावड़ी पर जमा हुए और बावड़ी सफाई अभियान में जुड़ गए। सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि जब तक बावड़ी पूरी तरह से स्वच्छ नहीं होती है तब तक प्रतिदिन एक घंटा सुबह श्रमदान करेंगे। इन लोगों के कार्यों को देखते हुए वार्ड के अन्य लोग भी इस सेवा कार्य से जुड़कर अपना योगदान दे रहे है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे है जलाभिषेक अभियान के तहत अनेक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात का जल अधिक से अधिक संवर्धन की दिशा में अनेक गतिविधियां संचालित  हो रही है।