चुन्नू लाला पर जमीन पर कब्जे का आरोप,पुलिस भी मदद नहीं कर रही

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  एनकाउंटर में मारे गए शेरू लाला, अमजद लाला के भाई नासिर उर्फ चुन्नू लाला पर जमीन पर अवैध कब्जा करने तथा किसान की फसल निकालने से रोकने का आरोप लगाया है। फिरोज पिता शब्बीर खान एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र पिता दुलजी निवासी बड़नगर ने बताया कि नासिर कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है तथा हमारे द्वारा तीन साल पर लीज पर ली गई जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहा है, पुलिस में शिकायत की लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

फिरोज खान ने बताया कि सलीम यार पिता ऐहमदयार खान निवासी धार से बड़नगर में भूमि लीज पर ली थी तथा गेहूं की फसल बोई। गेहूं की फसल पकने पर निकाल रहे थे, तब नासीर खान पिता सादीक खान निवासी खाचरौद अपने 8-10 साथियों के साथ आया तथा गालियां देते हुए उक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने की धमकी दी तथा बोई हुई फसल नहीं लेने दी। फिरोज ने बताया कि नासिर कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया है, तथा उस पर कई केस दर्ज है, आदतन अपराधी है। वह जबरन जमीनों पर अवैध कब्जा करने का व्यवसाय करता है। नासिर के खिलाफ बड़नगर थाने पर पहुंचे फिरोज तथा नरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि तीन साल के लिए सलीम यार खां से जमीन 70 हजार प्रति साल में लीज पर ली थी। इस पर गेहूं की फसल भी उगाई लेकिन जब फसल पक गई तो नासिर अपने साथियों के साथ फसल तथा जमीन पर कब्जा करने पर उतारू हो गया है। नरेन्द्र तथा फिरोज ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।