देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सर सैयद अहमद वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुलवामा में पाकिस्तान की नापाक हरकत के कारण आतंकवादी घटना में वीरगति पाए वीर सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
शिक्षाविद् सादिक मंसूरी ने प्रधानमंत्री मोदी, एवं सुषमा स्वराज से मांग की है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं करता तब तक पाकिस्तान से राजनायिक सम्बन्ध तोड़ लें। पाकिस्तान और साम्प्रदायिक ताकतें देश में अराजकता और साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए इस तरह की घटनाएं अंजाम दिलवाती हैं, इस तरह की घटनाएं देश के लिए काफी दुःखद हैं। आपने कहा कि आतंकवादियों के कायराना हमले से देश के 42 जवान वीरगति पा गए। घायल सैनिकों के जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की गई एवं आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई। शोकसभा में कायस्थ महासभा के संभागीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, निराला खान, शिक्षाविद् गुलरेज गौरी, म.प्र. हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी इकबाल हुसेन, संस्था अध्यक्ष मो. इकबादल उस्मानी, सचिव पंकज जयसवाल, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, समाजसेवी चेतन ठक्कर, पूर्व एल्डरमेन रजा अली सिद्दीकी, धर्मेन्द्र राठौर ने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव कलीम शेख ने दी।