उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुरुवार को नाना खेड़ा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता मनीष आंजना ने बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 20/06/2021 को थाना नानाखेडा में एक प्रकरण भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 406, 34 के अंतर्गत दर्ज कराया गया था, जो कि वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी दिन प्रतिदिन सुनवाई भी न्यायालय में चल रही है। पुलिस थाना नानाखेडा प्रभारी एवं उक्त प्रकरण के आई.ओ. रामलाल भगत के द्वारा मुझ पर यह दबाव बनाया गया कि उक्त प्रकरण में समझौता नहीं करे एवं भ्रष्टाचार कर उक्त प्रकरण में जो लोग फरियादी की हैसियत से प्रकरण में है उन्हें ही पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर राशि वसूलने का दबाव बना रहे है एवं कह रहे है कि यदि तुमने हमारा मुँह मांगा पैसा नहीं दिया तो हम तुम्हे भी अन्य लोगों की तरह आरोपी बनाकर जेल में बंद करवा देंगे।
उक्त प्रकरण में सजन सिंह आंजना, निवासी ग्राम बोरखेडी जो कि
उक्त प्रकरण में फरियादी की हैसियत से था, उसे पुलिस द्वारा जबरन बिना किसी बात के आरोपी
बनाया गया एवं रातभर थाने पर रखकर उससे 05 लाख रूपये राशि
भी वसूली गई एवं कहा गया था कि तू राशि दे तो हम तुझे छोड देंगे, उसके बाद भी
राशि वसूल कर उसे आरोपी बनाकर थाने से न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया
गया। जब मेरे द्वारा नानाखेडा थाना प्रभारी से यह निवेदन किया गया कि उक्त
प्रकरण में इन फरियादियों द्वारा जब आपको आपकी मुँह मांगी राशि दे दी गई है, फिर.
भी आप इन्हे अपराधी क्यों बना रहे है, तो थाना प्रभारी एवं उक्त प्रकरण के आई.ओ.
रामलाल भगत व रीडर सुनिल गौड द्वारा यह कहा गया कि तू एक छुट भैया नेता है
अपनी औकात में रह, वरना तुझे भी इस केस में आरोपी बनाकर आजीवन जेल में
सडवा देंगे। मैं बंसत विहार कालोनी का निवासी हूँ जो कि नानाखेडा थाना
क्षेत्र में ही आता है एवं मैं एक सभ्य व सम्मानीय परिवार का सदस्य हूँ, थाना प्रभारी
एवं रामलाल भगत व सुनिल गौड द्वारा दी गई धमकी से मैं प्रार्थी अत्यंत भयभीत हूँ
एवं मुझे पूरी आशंका है कि यह लोग आने वाले समय में अन्य फरियादियों को जिस
तरह षडयंत्र पूर्वक आरोपी बनाया है, कहीं मुझे भी इसी तरह उक्त प्रकरण में या अन्य
किसी झूठे प्रकरण में न फंसवा दें।