दिल्ली से भोपाल तक गौरक्षा के लिए साइकिल यात्रा,डॉ अवधेशपुरी महाराज ने दिलाया गौरक्षा का संकल्प

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  समाज का सारथी ट्रस्ट दिल्ली द्वारा संचालित गौ रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतसिंह गुर्जर के नेतृत्व में दिल्ली से भोपाल तक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। जिसका उद्देश्य गौरक्षा एवं गौ सेवा के प्रति युवा पीढ़ी में जाग्रति लाना है।

यात्रा के उज्जैन आगमन पर रेस्ट हाउस पर उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में समाज का सारथी ट्रस्ट के प्रदेश के अध्यक्ष अशोक राठौर एवं मित्र मंडली द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाराजश्री ने कहा कि गाय की रक्षा गौ उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि, गाय के वैज्ञानिक महत्व का ज्ञान एवं किसानों द्वारा गोपालन के बिना संभव नहीं। केवल सरकार के भरोसे गौ रक्षा एवं गौ सेवा का सपना देखना निरर्थक है। यात्रा के संचालक भारत सिंह गुर्जर ने कहा कि हम स्वयं गौ चिकित्सालय के माध्यम से बीमार गायों की सेवा कर रहे हैं तथा युवा पीढ़ी को गौ सेवा के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है तथा यात्रा के समापन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर गौ रक्षा हेतु मांग करेंगे। इस अवसर पर महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल राठौर, क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल राठौर करोहनवाले, सांध्य प्रकाश के संपादक मुन्नासिंह कुशवाह, जगदीश नारायण त्रिवेदी, शिवम गुरू, सत्यनारायण त्रिवेदी, धीरज चौबे, दिलीप राठौर, महेश राठौर, अभिमन्युसिंह चौहान, बंटी प्रकाश नागर आदि उपस्थित थे।