200 से अधिक जमाकर्ता सहारा से मांगेगे अपने खून पसीने की कमाई,उपेंद्र राय के उज्जैन आगमन पर करेंगे घेराव

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)

सहारा इंडिया परिवार के उपेन्द्र राय का उज्जैन के करीब 200 से अधिक जमाकर्ता घेराव करेंगे और अपने खून पसीने की कमाई का भुगतान करने की मांग की जाएगी। जमाकर्ता हेमंत रांगी एवं विकास मंडल ने बताया कि सहारा इंडिया में कई लोगों ने एजेंट के तौर पर तथा आम आदमी ने अपनी खून पसीने की कमाई अपने भविष्य के लिए सुरक्षित की थी, लेकिन जमाकर्ताओं की राशि परिपक्व होने के 3 से 4 साल बाद भी एक रूपये का भुगतान नहीं हो पा रहा है। आम आदमी अपनी जमा की हुई राशि को निकालने के लिए सहारा इंडिया के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। जमाकर्ताओं ने बताया कि उज्जैन में ही हजारों लोगों ने करोड़ों रूपया सहारा इंडिया में जमा करवाया है। कोरोना काल ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, और ऐसे में जब जरूरत पड़ी तो सहारा पैसे का भुगतान नहीं कर रहा। जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार कलेक्टर, जनसुनवाई में आईजी, एसपी को की जा चुकी है लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। सहारा कंपनी भुगतान नहीं होने का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने का बहाना बना रही है जबकि भुगतान का मामला कॉपरेटिव सोसाइटी का है और केस हाउसिंग और रियल स्टेट मामले में चल रहा है जिनका कोई संबंध नहीं है। हेमंत रांगी एवं विकास मंडल के नेतृत्व में जमाकर्ता कविता चांदवानी, अशोक गरेठिया, राजेंद्र कुमार जैन, आशीष सोनी, घनश्याम बरेठिया, गणेश पाल, रीना कर्मकार, कमल चौहान, चंद्रशेखर वाणी, भरत चावड़ा, लीलाबाई प्रजापति, भरत व्यास, हरिदास शील, राजेश सोंगरा, अनिल राजोरिया, मुकेश मालवीय, पिंटू नंदी, मोहम्मद सादिक, फारूक खान, गोविदा पाल के साथ बड़ी संख्या में जमाकर्ता सोसायटी फार प्रेस कल्ब के कार्यक्रम में उज्जैन आ रहे उपेंद्र राय के  आगमन पर उनका घेराव करेंगे तथा अपने खून पसीने की कमाई मांगेगे। बताया जाता है कि उपेंद्र राय सहाराश्री सुब्रत राय के भांजे भी हैं तथा कंपनी में उच्च पद पर पदस्थ हैं।