पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि स्वरूप किया रक्तदान,वैलेंटाइन डे  ब्लैक डे के रूप में मनाएं- परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा तथा महावीर इंटरनेशनल केन्द्र उज्जैन वीर एवं वीरा ग्रुप द्वारा पुलवामा हमले में देश के लिए अपने प्राणों और लहू की आहुति देते हुए शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को नमन करते हुवे उनके लिए श्रद्धांजलि स्वरूप स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे शहर एवं गावों से आए 31 युवक एवं युवतियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

सर्व प्रथम रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा के यतीश जाट तथा महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर अशोक भंडारी, उज्जैन केन्द्र अध्यक्ष सुनील जैन दोशी, महावीर इंटरनेशनल वीरा अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भंडारी ने भगवान महावीर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 72 पुरुष एवं महिलाओं की शुगर तथा बीपी की निःशुल्क जांच की गई एवं 56 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसेडर यातायात आरक्षक अशोक गोड ने सर्वप्रथम रक्तदान किया तथा सुरभि जैन ने अपने पति के जन्मदिन पर रक्तदान किया। रक्तयोद्धाओं को तथा संस्थाओं को सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र उज्जैन के अशोक भंडारी, सुनील जैन दोशी, श्रेणिक लूणावत, रविन्द्र कटारिया, डॉ अनिल सर्राफ, मनोहर सिंह मेहता, बागमल जैन, प्रकाश चंडालिया तथा महावीर इंटरनेशनल वीरा की और से ज्योति चंडालिया, प्रमीला कटारिया, लक्ष्मी दोशी, उर्मिला भंडारी, मंजुला लूणावत, शीला श्रीमाल, चंचल पटवा, मंजुला जैन, रीना कोठारी, रचना सर्राफ, दीपिका सेठिया विशेष रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्तवाहिनी के यतीश जाट, रवि धिंग, कमल जैन, संदीप जैन, प्रीतेश चंडालिया आदि का विशेष योगदान रहा। सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक स्टाफ, महाकाल पैथालांजी एंड डिजिटल एक्सरे, एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ।

फ़ाइल् चित्र-

जागो देशवासी जागो !
आज 14 फरवरी है , आज हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाकर हम पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण न करें । आज के दिन को हम पुलवामा हमले के बलिदानियों के बलिदान को याद करते हुए ब्लैक डे के रूप में मनाएं एवं उन अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें ।
क्या हम उनकी मासूम बेटियों की हृदय को झकझोर देने वाली चीख पुकारें भूल सकते हैं ? कदापि नहीं । अतः आज का दिन भारत वासियों के लिए ब्लैक डे है । उन वीरसपूतों को पुनः पुनः विनम्र श्रद्धांजलि ।
– परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज
स्वस्तिकपीठाधीश्वर , स्वस्तिकपीठ , उज्जैन