अनियमितता बरतने वाले निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई,130 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द

रीवा। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  प्रदेश के रीवा संभाग  में अनियमितता बरतने वाली निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। मान्यता संबंधित नियम-शर्तों का उल्लंघन करने वाली 130 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।रीवा जिले में प्राइवेट स्कूलों  की जांच गत दिनों की गई थी, जिनमें से 70 स्कूलों में मान्यता संबंधी कई खामियां पाई गई थीं, जिसके बाद सीधी, सतना और सिंगरौली  की भी प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल की गई, जिसमें 130 प्राइवेट स्कूलों में कई खामियां उजागर हुईं। जेडी कार्यालय ने इन 130 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए। गौरतलब है कि इन स्कूलों के खिलाफ पिछले कई दिनों से माध्यमिक शिक्षा मंडल को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

सांकेतिक चित्र-