उत्तर प्रदेश में आयोजित ओपन रेसलिंग रेकिंग टूर्नामेंट के टॉप टेन में आए उज्जैन दोनों पहलवानों का सम्मान

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  नंदिनी नगर अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए देश के पहले ओपन रेसलिंग रेकिंग टूर्नामेंट के टॉप टेन में आए उज्जैन शहर के माधव गौशाला के  कुश्ती के प्रतिभावान राष्ट्रीय पदक विजेता  पहलवान नूपुर प्रजापत व खेलो इंडिया के मेडलिस्ट डाबरी अखाड़े के पहलवान अक्षय राठौड़ का भव्य स्वागत साफा पहनाकर और सम्मान पत्र के साथ नगद राशि देकर दोनों पहलवानों का सम्मान श्री गिरधारी अखाड़ा उज्जैन पर किया गया |

श्री जूना अखाड़ा परिवार के सीनियर पहलवान सोनू पटोना के संयोजन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन जिला कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर, जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरेंद्र यादव ,पूर्व पार्षद सपना सांखला, नंदराम रेसिंग सेंटर के गुरु मिश्री लाल राठौर समाज ,सेवी महेश राठौर पहलवान ,राजकुमार घावरी , उर्दूपुरा के खलीफा बिजली पहलवान पहलवान, मुकेश प्रजापत पहलवान, अभिषेक लाला, सुभाष, मोहन प्रजापत, अभिषेक पहलवान सहित  शहर के सभी उस्तादो , खलीफाओ  अखाड़ो के पहलवानो की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन जय राठोर पहलवान ने किया | जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने से नई कुश्ती खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है व उन्हें नई ऊर्जा मिलती है |