झोन अधिकारियों ने किया सरकारी जमीन का नक्शा पास, प्रभारी मंत्री को शिकायत

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  सरकारी जमीन बेचकर झोन क्रमांक 1 के अधिकारियों द्वारा नक्शा पास करने के संबंध में भू माफियाओं के खिलाफ हिंदू महासभा गोरक्षा न्यास ने उज्जैन जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले पर भोपाल पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि सरकारी भूमि सर्वे क्रमांक 716/1 कस्बा क्षेत्रफल 10.326 हैक्टेयर जिसमें 0.418 हैक्टेयर कब्रिस्तान की भूमि शामिल है। इस भूमि को 21 सितंबर 2015 को हैदरअली के वारिस के आधार पर उसके तीनों पुत्र बुरहानउद्दीन, अजगर अली व हकीमउद्दीन के द्वारा बैच दी गई। जिसकी शिकायत पुलिस थाना जीवाजीगंज, वरिष्ठ अधिकारियों को की गई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की और झोन 1 के अधिकारियों द्वारा सन् 2018 में इस सरकारी भूमि का नक्शा पास कर दिया गया। यह भूमि मध्यप्रदेश राज्य पत्र 13 सितंबर 1985 में पेज 1353 में भी अंकित है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह जमीन सरकारी है। कस्बा पटवारी तहसील नगर उज्जैन की रिपोर्ट में भी दर्शाया गया कि सर्वे क्रमांक 716/1 भूमि सरकारी है, जिसकी रजिस्ट्री कर दी गई है। मनीषसिंह चौहान ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह भूमि सरकारी है हैदरअली के तीनों पुत्रों द्वारा सरकारी भूमि को षड़यंत्र रचकर जोगेश उर्फ योगेश व उसके तीन साथियों को बैच दी गई है। झोन 1 के अधिकारी द्वारा सरकारी भूमि का नामांतरण कर दिया गया, इस मामले में पूर्व में भी मुख्यमंत्री द्वारा जांच के निर्देश दिये गये थे, कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु एसडीएम संजय साहू को जांच सौंपी थी लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। हैदरअली द्वारा बनाई गई वसीयत जिला पंजीयन कार्यालय के आधार पर फर्जी है, उस वसीयत में कहीं भी भूमि का सर्वे क्रमांक दर्शाया नहीं गया। इसी प्रकार जोगेश द्वारा व उसकी धर्मपत्नी, विशाल कृष्णानी, कमलेश प्रजापति के द्वारा जो रजिस्ट्री की गई है, उस रजिस्ट्री में भी कहीं भी सर्वे नंबर का उल्लेख नहीं है। उस पर 54 बीघा क्षेत्रफल की यह जमीन सिंहस्थ क्षेत्र में आती है। प्रभारी मंत्री से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर भूमाफियाओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके द्वारा बनाई बाउंड्रीवाल तोड़ी जावे।