पत्रकारो पर हो रहे हमले के विरोध में सिटी प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  शहर में दो दिन में दो पत्रकारों पर हमले हो गए और सभी आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है पहला मामला शनिवार रात  गोला मंडी में अग्रवाल समाज के चुनाव कवरेज के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मोहित राजे पर कुछ लोगों ने हमला किया तथा घेरकर पीटा।

वही दुसरा मामला रविवार सुबह नानाखेड़ा क्षेत्र में रूपये के लेन-देन में आरोपियों ने दैनिक अवंतिका के पत्रकार सोहन सिंह ठाकुर पर चाकुओं से हमला कर दिया |

जिसके आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई एवं एक ज्ञापन एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह को दिया गया।
सिटी प्रेस क्लब द्वारा कंट्रोल रूम पर सोमवार को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे । पत्रकारों ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला से भी चर्चा की और ज्ञापन में मांग की गई कि प्रकरण गैर जमानती धाराओं में दर्ज हो और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो।

सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि फील्ड में काम करने वाले किसी भी कलमकार पर यदि हमला होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ीकार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।