युवा संगम में चले तलवार-लाठिया, देखने वालों के रोंगटे खड़े हुये 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   टॉवर चौक पर 12 जनवरी की शाम हुए युवा संगम में देशभक्ति के जुनून के साथ हिंदुत्व का रंग देखने को मिला। भारत माता के जयकारों ने सर्द मौसम में गर्माहट भर दी वहीं नन्हीं बच्चियों ने तलवार, लाठियों के साथ शस्त्र प्रदर्शन कर देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिये। सबसे सर्द वाली रात को जब बड़े भी घर से निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे उस वक्त छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने अपने कदमों की थाप से स्वामी विवेकानंद की जय घोष से टॉवर को गूंजा दिया। सांसद अनिल फिरोजिया नन्हे कलाकारों को नगद इनाम देने से नहीं रोक पाए। वेब सीरिज में रानी अवंती बाई का किरदार निभाने वाली रूपल जैन, ये मेरा उज्जैन है गीत पर मनमोहक नृत्य करने वाली महज 6 साल की नक्षत्रा निगम ने खूब तालियां बटोरी तो शिव स्तुति करते हुए 7 वर्षीय समृद्धि चित्तोड़ा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं अखाड़ा करतब मुस्कान सिसौदिया, अंश देतवाल, रोशनी तोमर, प्रियंका मालवीय, अश्विनी तोमर ने आग पर चलकर लाठी चलाई तो दिव्यशक्ति शस्त्र कला केंद्र की जांबाज प्रतिभाओं ने भी तलवारबाजी की मुक्ताकाशी मंच पर श्रद्धा चौधरी, सिया मोरे, त्रिशा शर्मा, लोहित कदम, प्रियांशी नरवरिया, माधुरी व्यास, आयुषी राय, ऋषिका रायकवार, अमीषा जैन, देवांश दीक्षित, सपना शोभाकर, छवी दीक्षित, आरती वर्मा, दिव्यांश अवस्थी, रुद्र राठौर, प्रतिज्ञा राठौर, अंशिका बौरासी, कंचन कुशवाह, ईशानी भट्ट, सानिका साठे, विधि जोशी व कालेश्वर किंग ने प्रस्तुतियां देकर सही मायने में उज्जैन के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा संगम कार्यक्रम के माध्यम से यादगार बना दिया। स्वर्णिम भारत मंच का 12वां युवा संगम वार्षिक आयोजन था, जिसमें वरिष्ठ चित्रकार स्व. ओपी भटनागर की स्मृति में फेस ऑफ़ उज्जैन अवार्ड दिया गया।

स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार बुधवार को विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संगम का आयोजन टॉवर चौक पर किया। अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजिया ने की। मंचासीन भाजपा महामंत्री विशाल राजोरिया, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट, मोतीलाल श्रीवास्तव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत थे। निर्देशन महेंद्र सिंह लोधी ने किया। संचालन ज्वलन्त शर्मा, अमित शर्मा ने किया।

इन्हें मिला फेस ऑफ उज्जैन अवार्ड
वरिष्ठ चित्रकार स्व. ओपी भटनागर की स्मृति में राजकुमार भटनागर, शशिराज भटनागर की ओर से पुलिस विभाग में नौकरी करते हुए रक्त दान के लिए काम करने पर रूपेश बिड़वान, शासकीय चिकित्सक होने के बाद भी आमजनों के लिए कोरोना के समय 24 घंटे तत्पर रहने के लिए डॉ. रौनक एलची, खेल क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल लाने वाली इशिका नरवरिया जो अपनी माँ की आर्थिक कठनाई होने के बाद भी पीछे नहीं हटी थी। महज छ: वर्ष में कई बड़े मंचों पर प्रस्तुति देने वाली कलाकार नक्षत्रा निगम, टीवी शो कलाकर प्रणव कुशवाहा को फेस ऑफ़ उज्जैन अवार्ड देकर व श्रेष्ठ कार्य हेतु डॉ. अंकुर अग्रवाल, लोक माच कलाकार गंगोळ्या का अभिनंदन कर स्वर्णिम भारत मंच द्वारा सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र बैरागी,फ़िल्म अभिनेता महेंद्र सिंह लोधी, अनुपमा श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, रजनी नरवरिया, नन्दनी जोशी, रीता नरवरिया, चेतन श्रीवास्तव, सुनील सिंह परिहार, संजय श्रीवास्तव, दीपक जाट, रूप किशोर कुलश्रेष्ठ, नरेंद्र मालवीय, रतनदीप मिश्रा, जितेंद्र राव, निलेन्द्र सिंह लखनोद, मोतीलाल श्रीवास्तव,  उर्मिला श्रीवास्तव, कांता बांठिया,पिंकी अग्रवाल,संजय सक्सेना, अमित सक्सेना, राधेश्याम राठौर, कमलेश परिहार, ऋषिराज, रुद्र शर्मा, पंकज परमार, जीवन सिंह गरासिया, अभिजित श्रीवास्तव कमलेश परिहार आदि की भूमिका रही। ज्वलंत शर्मा एन्ड ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।