तेंदुए ने किया हमला,बच्चे का आधा हिस्‍सा मिला झाड़ियों में 

सिवनी ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जिले के वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र उगली में सोमवार की अल सुबह एक तेन्दुए के हमले से घुरलाटोला निवासी 9 वर्षीय नमन की मौत हो गई है। वही बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा वन हमले पर मारपीट कर आक्रोश व्यक्त किया गया है।वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक व्ही. एस.मेश्राम ने  समाचार पत्र को बताया कि बरघाट प्रोजेक्ट की परिक्षेत्र उगली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सकरी से घुरलाटोला रोड पर सोमवार की अलसुबह कुछ बच्चे घूमने गए हुए थे इस दौरान नमन (9) पुत्र नरेश परते सबसे पीछे रह गया इस दौरान एक तेन्दुए ने नमन पर हमला कर दिया उसे घसीट कर ले गया और बालक का पिछला हिस्सा भी खा लिया तथा झाडियों के बीच क्षत- विक्षित अवस्था में बालक का शव छोड़ दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा दी गई। जिस पर विभागीय अमला घटना स्थल पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन हमले पर मारपीट की है। जिसके बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल, राजस्व अमला घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहा है।