संस्था सरल काव्यांजलि ने की पहल , उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन को लेकर पत्र लिखो अभियान प्रारम्भ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)    बहुप्रतीक्षित उज्जैन-आगर-झालावाड़ रेल लाइन के निर्माण को लेकर संस्था सरल काव्यांजलि के द्वारा आज रेल मंत्री को “पत्र लिखो” अभियान प्रारम्भ किया गया।
संस्था सचिव डॉ. संजय नागर ने बताया कि पत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उज्जैन-आगर-झालावाड़ रेल खण्ड के लिए आगामी बजट में पर्याप्त राशि प्रावधान करने का आग्रह किया गया है। अगर यह लाइन बनती है तो न केवल आगर और सुसनेर क्षेत्र को रेल सुविधा मिलेगी, वरन उज्जैन-इंदौर की दिल्ली से दूरी भी काफी कम हो जाएगी।
पहले दिन लगभग तीस पोस्ट कार्ड दिलीप जैन, राजेन्द्र नागर, सन्तोष सुपेकर, आर एल पटेल, विनय कुमार सिंह, डॉक्टर मोहन बैरागी, ऋषि तोमर, नरेन्द्रसिंह अकेला, मिथिलेश मनावत, एम जी सुपेकर, विजय गोपी, अनिल कुमार चौबे, मनीष पँचभैया, विजयसिंह गहलोत, अशोक कुमार रक्ताले, विशाल कछवाय आदि सदस्यों ने लिखे।