वर्चुअल राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान 31 अक्टूबर को,121 बच्चों को वर्चुअल डिजिटल प्रमाण पत्र 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अक्टूबर 2021 प्रात: 11 बजे अभिरंग नाट्यगृह कालिदास अकादमी उज्जैन पर आयोजित होने जा रहा है।

सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया कि बच्चों में बेहतर शिक्षा के लिए विगत पांच वर्षों से 10वीं व 12वीं में प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख का पुरस्कार पाओ, कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे बच्चे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं। कोविड के चलते इस बार वर्चुअल रूप से आयोजन है, जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मप्र के 131 बच्चों को लगभग दो लाख रुपए के नगद पुरस्कार व डिजिटल प्रमाणपत्र का वितरण होगा।
समयसीमा में पंजीकृत बच्चो में से निम्न 10 बच्चों को मेरिट के आधार पर आयोजन में शामिल किया जा रहा है, जिन्हें पांच-पांच हजार रुपए नगद व शील्ड तथा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
10वीं मप्र बोर्ड
1. निखिल राठौर झडला 500/500 प्रथम
2. तनीषा राठौर बैतूल 500 /509
3. प्राची राठौर मलठान कसरावद 495/500
10वीं सीबीएसई बोर्ड
1. हर्ष राठौर जुलवानिया 481/500
2. उर्वशी राठौर 475/500 कसरावद
12 कक्षा मप्र बोर्ड
1. रामेश्वर राठौर झडला 495/500
2. विक्रमसिंह राठौर मेहगांव 491/500
3. दामिनी राठौर मुरैना 488/500
12वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड
1. तुषार राठौर पाढऱ 481/500
2. भूमिका राठौर डोंगरगांव खरगोन 478/500
साथ ही 121 बच्चों को वर्चुअल डिजिटल प्रमाण पत्र व एक-एक हजार का पुरस्कार ऑनलाइन भेजा जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों को मोटिवेशन करने के लिए राजेश राठौर अपर कलेक्टर इंदौर, अनिल राठौर संयुक्त कलेक्टर विदिशा, प्रदीप राठौर न्यायाधीश आष्टा, अखिल राठौर एसडीएम शिवनी मालवा, समरथमल राठौर, सब रजिस्टर गुना आदि अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
कार्यक्रम को उभरता राठौर समाज फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। अत: अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को कार्यक्रम देखने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनमें भी बेहतर कार्य की उत्सुकता जागेगी। यह अपील मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, राजेश सोलंकी खाचरौद, हरीश राठौर (लड्डू) इंदौर, मदनलाल राठौर (साबू खेड़ी), दिलीप राठौर खरगौन, विजय राठौर कसरावद, रामनिवास राठौर पोरसा, मुकेश राठौर भोपाल, नरेन्द्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, अशोक राठौर (जवरवाले), ललित राठौर इंदौर, खुमानसिंह राठौर विदिशा, एन के सोलंकी आगर मालवा, दिलीप राठौर ग्वालियर, आकाश राठौर देवास, लक्की राठौर बमनाला, सत्यनारायण राठौर मंदसौर, दीपक राठौर कायथा आदि ने की।