राठौर क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शस्त्र पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ संपन्न

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा राठौर युवा संगठन के तत्वाधान में दशहरे के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन एवं दंड कला की अद्भुत प्रस्तुति राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक में संपन्न हुई। ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया कि कार्यक्रम का श्रीगणेश श्रीदास हनुमानजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ट्रस्ट के संरक्षक तेजकुमार राठौर, अध्यक्ष शिवनारायण राठौर, नगर सभा अध्यक्ष अरुण राठौर, विजय राठौड़,राजेंद्र परमार, महिला संरक्षक श्रीमती सुशीला राठौर, महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता राठौर, महिला सचिव श्रीमती निर्मला चौहान, युवा संरक्षक संतोष राठौर, युवा अध्यक्ष राजेश राठौर आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि उज्जैन राठौर क्षत्रिय समाज में अपने क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए शस्त्र पूजन करने की परंपरा प्रारंभ की है । आयोजन हेतु राठौर समाज के युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस अवसर पर ट्रस्टी छगनलाल राठौर, ट्रस्टी सत्यनारायण सोलंकी, ट्रस्टी मेहरबानसिंह राठौर, ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण राठौर, ओमप्रकाश राठौर, मदनलाल राठौर बाढ़कुमेद वाले, श्रीकिशन निंबोदिया, सुरेश कामरेड, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार,जीवन राठोर, प्रेमनारायण राठौर, पप्पू महाराज, युवा महामंत्री अशोक राठौर, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष संजय राठौर, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, रमन राठौर बेगमपुरा, जितेंद्र राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती कविता राठोर, बृजबाला राठौर, श्रीमती दुर्गादेवी राठौर, श्रीमती शारदा राठौर, श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर आदि सामाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा दंड कला की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। जिसकी सभी ने प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मगरवा ने किया।


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन

उज्जैन /चामुंडा माता चौराहे पर स्थित बिजासन माता मंदिर में दशहरे के अवसर पर 15 अक्टूबर कि सुबह 11 बजे आयोजित शस्त्र पूजन समारोह को संबोधित करते हुए , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल सिंह चंदेल ने कहा कि शस्त्र मातृभूमि की रक्षा तथा असहाय एवं निर्बलओं की रक्षा के लिए उठते हैं । शस्त्र शक्ति है जिसकी पूजा आदि अनादि काल से होती रही है । इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-हरदयाल सिंह एडवोकेट ,शहर अध्यक्ष -राजेंद्रसिंह राठौड़, कोर कमेटी सदस्य-विजय सिंह गौतम, अर्जुन सिंह सिकरवार ,राजेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश सिंह परिहार, अनिल सिंह राजपूत,राजेश सिंह दिखित ,लाखन सिंह रावत,शक्तिसिंह बेस, युवा विंग के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष- अभिषेक सिंह बैस, चंद्र सिंह भाटी, गोपाल सिंह नरूका, लाखन सिंह असावत ,माखन सिंह राठौड़ ,भूपेंद्र सिंह सोलंकी, विशंभर सिंह भदौरिया, अनूपसिंह राणा, हर्ष सिंह राठौड़ ,अरीदमनसिंह तोमर ,गोलू राठौड़ ,दिव्यांशसिंह सिकरवार, दिलीपसिंह चौहान ,अमनसिंह बैस ,रघुवीरसिंह पंवार, जगदीशसिंह परिहार, गौरवसिंह बेस,यशवंतसिंह परिहार, अशोक ्सिंह अटल, लोकेंद्रसिंह गौड़, विशालसिंह राठौड़, शंकरसिंह चौहान, धनसिंह चौहान, विजयसिंह ठाकुर ,महेशसिंह भदोरिया ,प्रीतमसिंह परिहार, शरदसिंह चौहान,कैलाशसिंह चौहान ,हरेंद्रसिंह परिहार, मनोजसिंह तंवर ,अजीतसिंह ठाकुर आदि ने बिजासन माता मंदिर में शस्त्रों की पूजा शक्ति के रूप में की । कार्यक्रम के अंत में आभार युवाविंग के शहर अध्यक्ष- आनंद सिंह खींची ने माना ।